एशियन गेम्स में इस बॉक्सर ने जीता था मेडल, अब हरियाणा में सड़कों पर बेच रहा है आइसक्रीम

By विनीत कुमार | Published: October 29, 2018 01:48 PM2018-10-29T13:48:30+5:302018-10-29T13:48:30+5:30

दिनेश कुमार ने भारत के लिए अब तक कई इवेंट्स में कुल 17 गोल्ड, 1 सिल्वर सहित 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

asian games silver medalist boxer sells icecream on haryana bhiwani streets | एशियन गेम्स में इस बॉक्सर ने जीता था मेडल, अब हरियाणा में सड़कों पर बेच रहा है आइसक्रीम

दिनेश कुमार (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली: एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले बॉक्सर दिनेश कुमार कर्ज चुकाने के लिए इन दिनों हरियाणा के भिवानी की सड़कों पर आइसक्रीम बेचने के लिए मजबूर हैं। दिनेश ने 2010 में एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एक सड़क दुर्घटना के बाद दिनेश के पिता को इलाज के लिए कर्ज लेना पड़ा था। ऐसा तब हुआ जब दिनेश के पिता पहले ही अपने बेटे को एक इंटरनेशनल इवेंट में भेजने के लिए एक कर्जे ले चुके थे। दिनेश कुमार ने भारत के लिए अब तक कई इवेंट्स में कुल 17 गोल्ड, 1 सिल्वर सहित 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 

हालांकि, अब उन्हें अपने पिता पर चढ़े कर्ज को उतारने के लिए आइसक्रीम बेचने को मजबूर होना पड़ा है। दिनेश ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली और इसलिए उन्हें आइसक्रीम बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दिनेश के अनुसार, 'मैंने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई टूर्नामेंट खेले हैं। मैंने अपने बॉक्सिंग करियर में 17 गोल्ड, एक सिल्वर सहित पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते। मेरे पिता ने एक कर्ज लिया था ताकि मैं इंटरनेशनल इवेंट में खेल सकूं। इस कर्ज को उतारने के लिए मुझे अपने पिता के साथ आइसक्रीम बेचना पड़ रहा है। न ही पिछले और न ही मौजूदा सरकार ने कोई मदद मुझे दी। मैंने सरकार से इस बारे में गुहार भी लगाई है। मुझे एक स्थायी सरकारी नौकरी चाहिए। सरकार की मदद से मैं युवा खिलाड़ियों को भी तैयार कर सकता हूं।' 

दिनेश के कोच विष्णु भगवान ने भी उनका साथ देते हुए सरकार से उनकी मदद करने की मांग की है। दिनेश के बड़े भाई के अनुसार पिता लाखों के कर्जे में डूबे हैं और सरकार सहित कोई ये जानने की दिलचस्पी नहीं रखता कि परिवार किस संघर्ष से गुजर रहा है।

Web Title: asian games silver medalist boxer sells icecream on haryana bhiwani streets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे