एशियन गेम्स की गोल्डन गर्ल स्वप्ना बर्मन का मुफ्त में इलाज करना चाहता है एम्स, भेजा बुलावा

By सुमित राय | Published: September 12, 2018 04:42 PM2018-09-12T16:42:20+5:302018-09-12T16:44:21+5:30

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली स्वप्ना बर्मन को इलाज के लिए एम्स ने दिल्ली बुलाया है।

Asian Games gold medallist Swapna Barman invited by AIIMS association for medical treatment | एशियन गेम्स की गोल्डन गर्ल स्वप्ना बर्मन का मुफ्त में इलाज करना चाहता है एम्स, भेजा बुलावा

एशियन गेम्स की गोल्डन गर्ल स्वप्ना बर्मन का मुफ्त में इलाज करना चाहता है एम्स, भेजा बुलावा

नई दिल्ली, 12 सितंबर।एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली स्वप्ना बर्मन को इलाज के लिए एम्स (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) ने दिल्ली बुलाया है। एम्स के रेजिडेंट एसोसिएशन ने बताया कि स्वप्ना की पीए दर्द और दांतों के इंफेक्शन का इलाज एम्स करना चाहता है।

एम्स रेजिडेंट के अध्यक्ष डॉ. हरजीत सिंह भाटी के मुताबिक, दर्द को सहते हुए देश के लिए गोल्ड जीतने वाली इस बेटी का हम इलाज करना चाहते हैं। मीडिया से जब स्वप्ना बर्मन की कहानी का पता चला तो उन्हें बेहद तकलीफ हुई। स्वप्ना ने सरकार के समक्ष भी इलाज की मांग रखी है। इसी के चलते हम उन्हें मुफ्त इलाज का ऑफर दे रहे हैं।

हरजीत सिंह भाटी ने कहा कि  इसके जरिए हम देश के उन कमजोर तबके के खिलाड़ियों को संदेश देना चाहते हैं कि ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में हम सहयोग करेंगे। ताकि दुनिया में देश का नाम रोशन हो सके।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली स्वप्ना बर्मन ने हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में आयोजित एशियन गेम्स के हेप्टाथलन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। स्वप्ना इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

Web Title: Asian Games gold medallist Swapna Barman invited by AIIMS association for medical treatment

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे