कैंसर से पीड़ित पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह ने कोरोना वायरस को दी मात

By भाषा | Published: July 4, 2020 09:31 AM2020-07-04T09:31:04+5:302020-07-04T09:31:04+5:30

Dingko Singh: एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विजेता स्टार बॉक्सर डिंको सिंह कोरोन वायरस से उबर गए हैं, उन्हें कोरोना जांच में निगेटिव पाया गया, वह पिछले एक महीने से अस्तपाल में भर्ती थे

Asian Games Gold medallist former boxer Dingko Singh beats COVID-19 | कैंसर से पीड़ित पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह ने कोरोना वायरस को दी मात

कैंसर से पीड़ित पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह ने कोरोना वायरस को दी मात

Highlightsडिंको सिंह को मई में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, पांच बार पॉजिटिव आया था टेस्टडिंको सिंह यकृत के कैंसर से जूझ रहे हैं और कोरोना की वजह से एक महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा भर्ती

नई दिल्ली: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोविड-19 से उबर गये हैं, उन्हें शुक्रवार को वायरस की जांच में नेगेटिव पाया गया। कैंसर से जूझ रहे डिंको इम्फाल में पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। अब वह अपने घर पहुंच गये हैं लेकिन अगले 14 दिन तक पृथकवास में रहेंगे। डिंको ने मई के अंतिम हफ्ते में अस्पताल में भर्ती हुए थे जिसके बाद उनके पांच कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आये थे।

यकृत के कैंसर से जूझ रहे इस पूर्व मुक्केबाज ने कहा, ‘‘यह एक महीना बहुत मुश्किल था। मैं डाक्टरों और नर्सों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरा इलाज किया। मैं जिंदगी भर उनका कर्जदार रहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब अस्पताल में था तो पांच बार पॉजिटिव रहा। यह बहुत दर्दनाक था क्योंकि मैं देखता था कि मेरे बाद आने वाले लोग मुझसे पहले अस्पताल से जा रहे थे। लेकिन मैं डाक्टरों और नर्सों का शुक्रिया करूंगा जिन्होंने मुझे ठीक किया।’’

वह जब कैंसर के उपचार के लिये रेडिएशन थेरेपी के लिये दिल्ली आये थे, उनकी परेशानियां तभी से शुरू हो गयी थीं। क्योंकि यहां पहुंचते ही उन्हें पीलिया हो गया था और रेडिएशन थेरेपी के सत्र को रद्द करना पड़ा। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हवाई यात्रा बंद थी और उन्हें मणिपुर तक 2400 किलोमीटर की यात्रा गाड़ी से करनी पड़ी। इम्फाल पहुंचते ही वह कोविड-19 पॉजिटिव आ गये और पहले ही कैंसर से जूझ रहे डिंको के सामने एक और स्वास्थ्य संबंधित चुनौती आ गयी।

लेकिन 41 साल के इस पूर्व मुक्केबाज ने लड़ाई जारी रखी और जीत हासिल की। बैंकाक में 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैंथमवेट मुक्केबाज ने कहा, ‘‘यह इतना आसान नहीं था लेकिन मैंने खुद से कहा, लड़ना है तो लड़ना है। मैं हारने के लिये तैयार नहीं था, किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। अब मेरा पीलिया भी नियंत्रित है और मैं जल्द ही अपनी रेडिएशन थेरेपी जारी कर पाऊंगा।’’ 

Web Title: Asian Games Gold medallist former boxer Dingko Singh beats COVID-19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे