Asian Games 2023: हांगझाऊ में तोड़ेंगे रिकॉर्ड!, 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच एशियाई खेल, 600 खिलाड़ी होंगे शामिल, जानें पदकों की संख्या पर क्या बोले खेलमंत्री ठाकुर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2023 05:37 PM2023-06-08T17:37:07+5:302023-06-08T17:38:00+5:30

Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में एशियाई खेल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे जिसमें भारत के 600 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल होगा।

Asian Games 2023 Records will be broken in Hangzhou, China Asian Games September 23 and October 8, 600 players will participate know what Sports Minister Anurag Thakur said number of medals | Asian Games 2023: हांगझाऊ में तोड़ेंगे रिकॉर्ड!, 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच एशियाई खेल, 600 खिलाड़ी होंगे शामिल, जानें पदकों की संख्या पर क्या बोले खेलमंत्री ठाकुर

सरकार ने एशियाई खेलों की तैयारी पर इस साल 220 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

Highlightsपदकों की संख्या के बारे में कयास लगाने से इनकार किया।सरकार ने एशियाई खेलों की तैयारी पर इस साल 220 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।2100 से अधिक खिलाड़ियों को इन खेलों की तैयारी में फायदा मिला है।

Asian Games 2023: आगामी एशियाई खेलों में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालम्पिक की सफलता को अब हांगझाऊ में होने वाले इस खेलों में दोहराने का समय है। उन्होंने हालांकि पदकों की संख्या के बारे में कयास लगाने से इनकार किया।

चीन के हांगझाऊ में एशियाई खेल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे जिसमें भारत के 600 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल होगा। यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100 वीं बैठक में एशियाई खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद ठाकुर ने कहा ,‘केंद्र सरकार ने एशियाई खेलों की तैयारी पर इस साल 220 करोड़ रुपये खर्च किये हैं जिसमें खिलाड़ियों के 142 विदेश दौरे और 71 राष्ट्रीय कोचिंग शिविर शामिल है जिससे 2100 से अधिक खिलाड़ियों को इन खेलों की तैयारी में फायदा मिला है।’’

उन्होंने आगे कहा ,‘इस तरह की तैयारी को देखते हुए भारत आगामी एशियाई खेलों में पदकों के लिहाज से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की स्थिति में है। भारत का सबसे बड़ा दल इन खेलों में जायेगा जिनमें कुराश, जुजुत्सु और शतरंज जैसे गैर पारंपरिक खेल भी शामिल है।’ भारत ने एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में जकार्ता में किया जब 16 स्वर्ण , 23 रजत और 31 कांस्य समेत 70 पदक जीते थे।

ठाकुर ने कहा ,‘‘ 2014 एशियाई खेलों में भारत के 551 और 2018 में 570 खिलाड़ियों ने भाग लिया था । इस बार यह संख्या 600 के करीब रहने की उम्मीद है। एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी 40 खेलों में हिस्सा लेंगे जिनमें से आधे से अधिक के चयन ट्रायल हो चुके हैं और बाकी 30 जून से पहले कराने के निर्देश दे दिये गए है।’’

एशियाई ओलंपिक परिषद ने चयनित खिलाड़ियों के नाम भेजने के लिये 15 जुलाई तक की समय सीमा दी है । भारतीय खेल प्राधिकरण के आला अधिकारियों और एमओसी सदस्यों के साथ बैठक के बाद ठाकुर ने कहा ,‘ सरकार ने मौजूदा ओलंपिक चक्र (2021-2024) में खिलाड़ियों के विदेश दौरों, राष्ट्रीय शिविरों, विदेशी कोचों , सहयोगी स्टाफ और उपकरणों पर 450 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

इसके साथ ही टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत 45 करोड़ के 350 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।’ सहयोगी स्टाफ के तौर पर कई बार खिलाड़ियों के परिजनों के जाने के मसले पर खेलमंत्री ने कहा ,‘हम राष्ट्रीय खेल महासंघों से यह सुनिश्चित करेंगे कि निष्पक्ष और पारदर्शी चयन हो। सहयोगी स्टाफ में कौन जा रहा है, सूची पहले ही से तैयार हो। सहयोगी स्टाफ में कोई कटौती नहीं होनी चाहिये।’

 

Web Title: Asian Games 2023 Records will be broken in Hangzhou, China Asian Games September 23 and October 8, 600 players will participate know what Sports Minister Anurag Thakur said number of medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे