Asian Games 2018: भारतीय पुरुष हैंडबाल टीम पहले मैच में हारी, महिला टीम का मुकाबला कल

By भाषा | Published: August 13, 2018 05:28 PM2018-08-13T17:28:59+5:302018-08-13T17:28:59+5:30

महिला वर्ग में 10 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। भारत ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया, कजाखस्तान, चीन और उत्तर कोरिया से भिड़ेगा।

asian games 2018 india mens handball team loses first match | Asian Games 2018: भारतीय पुरुष हैंडबाल टीम पहले मैच में हारी, महिला टीम का मुकाबला कल

भारत Vs चीनी ताइपे

जकार्ता, 13 अगस्त: भारतीय पुरुष हैंडबाल टीम को एशियाई खेलों के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां चीनी ताइपे के खिलाफ 28-38 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के एशियाई खेलों में प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद खड़ा हो गया था लेकिन बाद में टीम को स्वीकृति मिल गई। एशियाई खेलों का उद्घाटन समारोह 18 अगस्त को यहां होना है लेकिन हैंडबाल और फुटबाल सहित कई स्पर्धाएं आज से शुरू हो गई। भारतीय पुरुष टीम को 13 टीमों की पुरुष प्रतियोगिता में ग्रुप डी में चीनी ताइपे और इराक के साथ रखा गया है। 

महिला वर्ग में 10 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। भारत ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया, कजाखस्तान, चीन और उत्तर कोरिया से भिड़ेगा। महिला टीम अपना पहला मैच कल कजाखस्तान के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय पुरुष हैंडबाल टीम को इन खेलों में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ा था क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ ने एशिया में आठ या इससे बेहतर रैंकिंग वाली टीमों को ही एशियाई खेलों में भेजने की नीति बनाई थी। भारतीय पुरुष टीम की रैंकिंग 12वीं है।

ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान, चीन, ओमान और यूएई के हटने के बाद जकार्ता में खेलने वाली टीमों के बीच भारत की रैंकिंग सात हो गई। भारतीय हैंडबाल महासंघ ने टीम को खेलों में जगह दिलाने के लिए इस तर्क का इस्तेमाल किया और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद उसे आईओए से हरी झंडी मिली।

Web Title: asian games 2018 india mens handball team loses first match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे