एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वप्ना बर्मन को हेप्टाथलॉन में सिल्वर मेडल, जिनसन 1500 मीटर से हटे

By भाषा | Published: April 23, 2019 11:18 PM2019-04-23T23:18:43+5:302019-04-23T23:18:43+5:30

Asian Athletics Championships: Swapna Barman wins silver Medal | एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वप्ना बर्मन को हेप्टाथलॉन में सिल्वर मेडल, जिनसन 1500 मीटर से हटे

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वप्ना बर्मन को हेप्टाथलॉन में सिल्वर मेडल, जिनसन 1500 मीटर से हटे

दोहा, 23 अप्रैल। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा चैंपियन स्वप्ना बर्मन को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को यहां महिला हेप्टाथलान में रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि पदक के प्रबल दावेदार जिनसन जॉनसन पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल्स से कुछ देर पहले चोटिल होने के कारण हट गये।

बाईस वर्षीय स्वप्ना ने सात स्पर्धाओं में कुल 5993 अंक बनाये और वह उज्बेकिस्तान की एकटेरिना वोर्निना (6198 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रही। एक अन्य भारतीय पूर्णिमा हेम्बराम 5528 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही। स्वप्ना ने पिछली बार 5942 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता था और उनका इस बार का प्रदर्शन उससे बेहतर रहा लेकिन पिछले साल जकार्ता एशियाई खेलों के 6026 अंक से वह कम था। उनके रजत पदक के बाद भारत के खाते में अब दो स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक दर्ज हो गये हैं।

महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारूल चौधरी ने 10 मिनट 3.43 सेकेंड के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला लेकिन तब भी वह पांचवें स्थान पर रही। इससे पहले भारत को तब झटका जब पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ की राउंड एक हीट से कुछ देर पहले जानसन ने हटने का फैसला किया।

उप मुख्य कोच राधाकृष्णनन नायर ने बयान में कहा, ‘‘उसकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह अभी परेशान है। चिकित्सकों ने उन्हें इस स्थिति में ट्रैक पर नहीं उतरने की सलाह दी। ’’ जानसन ने सोमवार को 800 मीटर फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था। उनके नाम पर 800 मीटर और 1500 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड है। प्रतियोगिता के पहले दिन हिमा दास भी पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण 400 मीटर दौड़ से हट गयी थी।

Web Title: Asian Athletics Championships: Swapna Barman wins silver Medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे