Asia Cup 2022: दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ, खिताबी दौड़ से बाहर गत चैंपियन टीम इंडिया, फाइनल में मलेशिया के सामने कोरिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2022 07:49 PM2022-05-31T19:49:03+5:302022-05-31T19:50:09+5:30

Asia Cup 2022: मलेशिया ने जापान को 5-0 से शिकस्त दी जिसके बाद गत चैम्पियन भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था।

Asia Cup 2022 India vs South Korea match ends 4-4 draw Super 4-s stage India fails final 4-4 draw against South Korea Korea front Malaysia in final | Asia Cup 2022: दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ, खिताबी दौड़ से बाहर गत चैंपियन टीम इंडिया, फाइनल में मलेशिया के सामने कोरिया

मैच के 4-4 से ड्रॉ होने के कारण टीम मंगलवार को यहां खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी।

Highlightsबीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर रही।कोरिया अब फाइनल में बुधवार को मलेशिया से भिड़ेगा।भारतीय टीम तीसरे और चौथे स्थान के मैच में जापान का सामना करेगी। 

Asia Cup 2022: भारतीय की युवा हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ सुपर चार के मैच में प्रभावशाली और तेज गति वाली हॉकी खेली लेकिन मैच के 4-4 से ड्रॉ होने के कारण टीम मंगलवार को यहां खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी।

दिन के शुरुआती मैच में मलेशिया ने जापान को 5-0 से शिकस्त दी जिसके बाद गत चैम्पियन भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था। सुपर चार चरण में भारत, मलेशिया और कोरिया तीनों टीमों का अभियान पांच-पांच अंक पर समाप्त हुए लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर रही।

भारत के लिए नीलम संजीप जेस (नौवें मिनट), दिपसन टिर्की (21वें मिनट), महेश शेषे गौड़ा (22वें मिनट) और शक्तिवेल मरीस्वरन (37वें मिनट) ने गोल किए जबकि कोरिया की ओर से जैंग जोंगह्युन (13वें मिनट), जी वू चियोन (18वें मिनट), किम जुंगहू (28वें मिनट) और जुंग मांजेइ (44वें मिनट) ने गोल दागे। कोरिया अब फाइनल में बुधवार को मलेशिया से भिड़ेगा, जबकि भारतीय टीम तीसरे और चौथे स्थान के मैच में जापान का सामना करेगी। 

Web Title: Asia Cup 2022 India vs South Korea match ends 4-4 draw Super 4-s stage India fails final 4-4 draw against South Korea Korea front Malaysia in final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे