फीफा वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना के गोलकीपर ने 'गोल्डन ग्लव्स' ट्रॉफी लेकर की शर्मनाक हरकत! वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Published: December 19, 2022 02:47 PM2022-12-19T14:47:18+5:302022-12-19T15:04:42+5:30

अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप-2022 का खिताब जीत लिया। हालांकि टीम के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज अपनी एक हरकत की वजह से विवादों में आ गए हैं।

Argentina goalkeeper obscene gesture with Golden Glove in FIFA World cup final video viral | फीफा वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना के गोलकीपर ने 'गोल्डन ग्लव्स' ट्रॉफी लेकर की शर्मनाक हरकत! वीडियो वायरल

अर्जेंटीना के गोलकीपर विवादों में आ गए हैं (फोटो- ट्विटर)

Highlightsअर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज की हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है।मार्टिनेज ने गोल्डन ग्लव्स ट्रॉफी हासिल करने के बाद जाते हुए ऐसी हरकत की, जिसे लेकर वे विवादों में आ गए।शूटआउट तक गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत में गोलकीपर मार्टिनेज ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी।

दोहा: फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 1986 के बाद पहली बार अर्जेंटीना ने ये खिताब जीता है। अर्जेंटीना के लिए यह खिताब इसलिए भी खास है क्योंकि माना जा रहा है कि लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था। शूटआउट तक गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत में गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज की भी अहम भूमिका रही। हालांकि उनके साथ एक विवाद भी जुड़ गया।

अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए 'गोल्डन ग्लव्स' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि सम्मान पाने के बाद उन्होंने जो हरकत की, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने कहा कि मार्टिनेज ने ऐसे भद्दे इशारे कर ठीक नहीं किया।

कई यूजर्स का मानना है कि फीफा और कतर के कुछ सबसे बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में मार्टिनेज ने जो किया वो भले ही मजाकिया अंदाज में किया गया हो, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए था। देखें वीडियो

मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन पर, मार्टिनेज ने कहा कि कतर में विश्व कप जीतना अर्जेंटीना की नियति थी। 30 साल के इस खिलाड़ी ने शूटआउट में किंग्सले कोमन के शॉट पर गोल बचाया और रोमांचक फाइनल में अतिरिक्त समय में 3-3 से मैच समाप्त होने के बाद अर्जेंटीना को 4-2 से जीत दिलाने में मदद की।

एस्टन विला के गोलकीपर ने कहा, 'यह एक बहुत ही जटिल मैच था, वे खेल में बराबरी करने में कामयाब रहे लेकिन यह हमारी नियति थी।'

उन्होंने कहा, 'मैंने जो सपना देखा था वह हासिल हो गया है। मेरे पास इसके लिए कोई शब्द नहीं है। मैं पेनल्टी शूटआउट के दौरान शांत था, और सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा हम चाहते थे।'

Web Title: Argentina goalkeeper obscene gesture with Golden Glove in FIFA World cup final video viral

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे