एशियन गेम्स 2018: अपूर्वी चंदेला-रवि कुमार ने खोला भारत का खाता, शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2018 12:38 PM2018-08-19T12:38:05+5:302018-08-19T16:27:01+5:30

Apurvi Chandela and Ravi Kumar: भारत के लिए अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने एशियन गेम्स 2018 का पहला मेडल शूटिंग में जीता है

Apurvi Chandela and Ravi Kumar win bronze in shooting, India first medal at Asian Games 2018 | एशियन गेम्स 2018: अपूर्वी चंदेला-रवि कुमार ने खोला भारत का खाता, शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना

अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

जकार्ता, 19 अगस्त: अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने रविवार को शूटिंग 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इन खेलों में भारत के पदकों का खाता खोला। ये अपूर्वी और रवि दोनों का ही एशियन गेम्स में पहला मेडल है। चंदेला और कुमार की जोड़ी ने पांच टीमों के फाइनल मुकाबले में कुल 429.9 अंक स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 

इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीनी ताइपे यिंगशिन लिन और शाओचुआन लू की जोड़ी ने जीता। इन दोनों ने एशियन गेम्स के नए रिकॉर्ड स्कोर 494.1 के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। वहीं चीन की रोउझू झाओ और हारून यांग ने 492.5 अंकों के साथ के साथ सिल्वर मेडल जीता।

मिक्स्ड इवेंट को पहली बार एशियन गेम्स में शामिल किया गया था जिसका पहला परीक्षण 2017 में किया गया था और अब उसे 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी शामिल किया जाएगा। 

चंदेला-कुमार ने क्वॉलिफिकेशन राउंड में 835.3 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।  इससे पहले चंदेला और कुमार दोनों ने ही कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर रायफल व्यक्ति स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब इन दोनों की नजरें एशियन गेम्स में इस स्पर्धा का व्यक्गित मेडल जीतने पर होगी। 

English summary :
Asian Games 2018 Jakarta Palembang: Indian shooter Apurvi Chandela and Ravi Kumar got the bronze medal in the 10 meter air rifle mixed team event on Day 1 in Asian Games 2018, Indonesia and hence opening the account of India's medal tally in Asiad.


Web Title: Apurvi Chandela and Ravi Kumar win bronze in shooting, India first medal at Asian Games 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे