एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे अमित पंघल और सोनिया चहल

By भाषा | Published: April 16, 2019 09:16 PM2019-04-16T21:16:56+5:302019-04-16T21:16:56+5:30

सोनिया चहल और अमित पंघल 17 अप्रैल से बैंकाक में शुरू हो रही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की 20 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम की अगुआई करेंगे।

Amit and Sonia to lead Indian challenge at Asian Championships | एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे अमित पंघल और सोनिया चहल

एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे अमित पंघल और सोनिया चहल

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया चहल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल 17 अप्रैल से बैंकाक में शुरू हो रही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की 20 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम की अगुआई करेंगे। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व पदक विजेता सरिता देवी और शिव थापा भी 26 अप्रैल को समाप्त होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

पंघल 52 किग्रा वर्ग में पहली बार किसी स्पर्धा में पदार्पण करेंगे, जबकि थापा (60 किग्रा) की नजरें रिकार्ड लगातार चौथे पदक पर टिकी होंगी। असम के थापा 2013 में स्वर्ण, 2015 में कांस्य और 2017 में रजत पदक जीत चुके हैं। पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) जबकि विश्व युवा चैंपियनशिप की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता नीतू (48) को भी टीम में शामिल किया गया है।

विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली मनीषा 54 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। भारत को 64 किग्रा वर्ग में पंजाब की सिमरनजीत कौर और 69 किग्रा वर्ग में असम की लवलीना बोरगोहेन से उम्मीदें होंगी। हरियाणा की मुक्केबाज नुपुर (75 किग्रा) पदार्पण करेंगी और पूजा रानी (81 किग्रा) तीसरा खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगी।

अनुभवी सीमा पूनिया 81 किग्रा से अधिक वर्ग में खिताब के लिए उतरेंगी। पुरुष वर्ग में दीपक सिंह 49 किग्रा वर्ग जबकि कविंदर सिंह बिष्ट 56 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार को 91 किग्रा से अधिक वर्ग में चुना गया है। रोहित टोकस (64 किग्रा), आशीष कुमार (69 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा) और नमन तंवर (91 किग्रा) भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे।

Web Title: Amit and Sonia to lead Indian challenge at Asian Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे