हॉकी इंडिया कोचों, अधिकारियों के लिये एएचएफ की आनलाइन कार्यशाला

By भाषा | Published: June 5, 2021 12:16 PM2021-06-05T12:16:49+5:302021-06-05T12:16:49+5:30

AHF's online workshop for Hockey India coaches, officials | हॉकी इंडिया कोचों, अधिकारियों के लिये एएचएफ की आनलाइन कार्यशाला

हॉकी इंडिया कोचों, अधिकारियों के लिये एएचएफ की आनलाइन कार्यशाला

नयी दिल्ली, पांच जून एशियाई हॉकी महासंघ हॉकी इंडिया के कोचों, अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के लिये इस महीने तीन वर्चुअल शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन करेगा ।

एएचएफ पिछले 11 महीने से हर 30 दिन पर ऐसी कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।

इसमें 12 से 30 कोच और अंपायर भाग लेंगे । अंपायरों को फैसले लेने के विभिन्न पहलुओं की तकनीकी जानकारी दी जायेगी जबकि कोचों को गोल स्कोरिंग के विभिन्नद पहलुओं के बारे में बताया जायेगा । यह कार्यशाला निशुल्क होगी ।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बम ने कहा ,‘‘हमारे कोचों, अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों को कार्यशालाओं से काफी फायदा हुआ है ।हम इसके लिये एशियाई हॉकी महासंघ के शुक्रगुजार हैं । ’’

कार्यशाला 19, 20 और 27 जून को आयोजित की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AHF's online workshop for Hockey India coaches, officials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे