एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन टला

By भाषा | Published: July 21, 2021 08:20 PM2021-07-21T20:20:53+5:302021-07-21T20:20:53+5:30

AFC Asian Cup 2027 host selection postponed | एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन टला

एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन टला

नयी दिल्ली, 21 जुलाई कोविड-19 महामारी से जुड़ी चुनौतियों के कारण एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन इस साल नवंबर के बजाय 2022 तक टाल दिया गया है। भारत ने भी इस प्रतियोगिता की मेजबानी के दावा पेश किया है।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की कार्यकारी समिति ने बोली प्रक्रिया की समयसीमा को संशोधित करने का फैसला किया है।

एएफसी ने बयान में कहा, ‘‘एएफसी कार्यकारी समिति ने बोली लगाने वाले संघों के यहां अनिवार्य निरीक्षण के लिये यात्रा करने संबंधी प्रतिबंधों के कारण एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन 27 नवंबर 2021 को एएफसी कांग्रेस में करने के बजाय 2022 तक टालने का फैसला किया। ’’

भारत, ईरान, कतर और सऊदी अरब इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप की मेजबानी की दौड़ में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AFC Asian Cup 2027 host selection postponed

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे