बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 3 भारतीय मुक्केबाजों को रजत पदक, पूजा रानी को अमेरिकी मेलिस्सा ग्राहम ने हराया

By अनुराग आनंद | Published: March 7, 2021 07:54 AM2021-03-07T07:54:58+5:302021-03-07T08:00:32+5:30

मुक्केबाजी में जैसमीन (57 किग्रा) को भी यूरोपिय चैम्पियन इटली की इरमा तिस्ता से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जैसमीन ने तिस्ता को कड़ी चुनौती दी लेकिन तिस्ता की तकनीकी श्रेष्ठता का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

3 Indian boxers silver medal in Boxam international tournament, Pooja Rani defeated by American Melissa Graham | बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 3 भारतीय मुक्केबाजों को रजत पदक, पूजा रानी को अमेरिकी मेलिस्सा ग्राहम ने हराया

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमुक्केबाजी के टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का अभियान तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ।छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था। 

नयी दिल्ली: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बोक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शनिवार को रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा।

सिमरनजीत चोट के कारण अमेरिका की राशिदा इल्लिस के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतर सकीं तो वहीं पूजा को अमेरिका के ही मेलिस्सा ग्राहम से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का अभियान तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ

पदार्पण कर रही मुक्केबाज जैसमीन (57 किग्रा) को भी यूरोपिय चैम्पियन इटली की इरमा तिस्ता से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जैसमीन ने तिस्ता को कड़ी चुनौती दी लेकिन तिस्ता की तकनीकी श्रेष्ठता का उनके पास कोई जवाब नहीं था। एशियाई चैम्पियन पूजा ने भी कड़ी चुनौती दी लेकिन ग्राहम की चपलता और जवाबी आक्रमण का वह सामना नहीं कर सकीं। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का अभियान तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ। छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरी कॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था। 

सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में, श्रीकांत और सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में हारे-

मुक्केबाजी के अलावा शनिवार को बैडमिंटन में भी ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की और स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनायी। मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु ने चौथी वरीयता प्राप्त मिया को 43 मिनट में 22-20 21-10 से शिकस्त दी और जनवरी में योनेक्स थाईलैंड ओपन में दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी से पहले दौर में मिली हार का बदला चुकता किया।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: 3 Indian boxers silver medal in Boxam international tournament, Pooja Rani defeated by American Melissa Graham

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे