उद्धव सरकार ने जारी की कर्जमाफी के लाभार्थियों की पहली सूची, जल्द जारी होगी दूसरी लिस्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 25, 2020 09:26 AM2020-02-25T09:26:55+5:302020-02-25T09:27:46+5:30

कर्जमाफी की पहली सूची में 34 जिलों के 68 गांवों के 15 हजार 358 किसानों का समावेश है. सरकार ने दावा किया है कि बिना किसी कागजात के किसानों को कर्जमाफी दी गई है.

Uddhav government released first list of beneficiaries of loan waiver second list will be released soon | उद्धव सरकार ने जारी की कर्जमाफी के लाभार्थियों की पहली सूची, जल्द जारी होगी दूसरी लिस्ट

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Highlightsकर्जमाफी दिए जाने के बाद किसानों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.जिला स्तर पर कर्जमाफी का काम शुरू हो चुका है.

महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से घोषित महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ति योजना के तहत लाभार्थियों की पहली सूची आज जारी की गई. इसमें 34 जिलों के 68 गांवों के 15 हजार 358 किसानों का समावेश है. सरकार ने दावा किया है कि बिना किसी कागजात के किसानों को कर्जमाफी दी गई है. दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी. जिन किसानों के नाम इस सूची में शामिल नहीं हैं, वे कुछ चिंतित नजर आ रहे हैं. उन्हें अगली सूची की प्रतीक्षा है. हालांकि सरकार साफ कर चुकी है कि यह महज पहली सूची है. समय-समय पर सूची जारी की जाएगी.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लाभार्थियों की सूची जारी की. पवार ने बताया कि 34 जिलों के दो-दो गांवों के किसानों को पहली सूची में शामिल किया गया है. 9 लाख लाभार्थी किसानों की सूची भी तैयार है. जल्द ही उसे जारी कर दिया जाएगा. राज्य सरकार ने दो लाख रुपए तक कर्ज वाले किसानों को कर्जमाफी देने के लिए कुल 34 लाख 83 हजार 908 बैंक खातों की जानकारी संकलित की. इसके बाद 68 गांवों की सूची जारी की गई है.

कर्जमाफी दिए जाने के बाद किसानों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. जिला स्तर पर कर्जमाफी का काम शुरू हो चुका है. कर्जमाफी के लिए 25 हजार करोड़ रुपए सरकार ने कर्जमाफी के लिए कुल 25 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. विधानसभा में आज 24 हजार 723 करोड़ रुपए की पूरक मांगें पेश की गईं. इनमें से कर्जमाफी योजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपए रखे जाएंगे.

पिछले सप्ताह सरकार ने आकस्मिक निधि से 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया था. इस प्रकार 25 हजार करोड़ रुपए का प्रबंध किया जा रहा है. इस पर 27 फरवरी और 2 मार्च को सदन में चर्चा होगी. इस बीच, जलसंपदा एवं लाभक्षेत्र विकास राज्यमंत्री बच्चू कडू़ ने भरोसा जताया कि कर्जमाफी योजना में किसी तरह भ्रम और अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनेगी.

Web Title: Uddhav government released first list of beneficiaries of loan waiver second list will be released soon

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे