कल तक हम कहते थे- कश्मीर हमारा है, अब हर हिन्दुस्तानी कहेगा-हमें नया कश्मीर बनना हैः पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 05:20 PM2019-09-19T17:20:56+5:302019-09-19T17:20:56+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ सरकार का एक फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है। ये फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लाखों लोगों को हिंसा, आतंक, अलगाव, भ्रष्टाचार के कुचक्र से निकालने के लिए है।

Till yesterday we used to say - Kashmir is ours, now every Indian will say - We have to become the new Kashmir: PM Modi | कल तक हम कहते थे- कश्मीर हमारा है, अब हर हिन्दुस्तानी कहेगा-हमें नया कश्मीर बनना हैः पीएम मोदी

शरद पवार जैसा अनुभवी नेता जब कुछ वोट के लिए गलत-बयानी करने लगे, तब दुख होता है।

Highlightsपीएम ने कहा कि अब भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो गया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के बुलेट प्रूफ जैकेट बनाता है।आज दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में भारत में बने बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात किए जा रहे हैं।

दशकों से कश्मीरियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमें कश्मीर में फिर से ‘नया स्वर्ग’ बनाना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ सरकार का एक फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है। ये फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लाखों लोगों को हिंसा, आतंक, अलगाव, भ्रष्टाचार के कुचक्र से निकालने के लिए है।

पीएम ने कहा कि अब भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो गया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के बुलेट प्रूफ जैकेट बनाता है। आज दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में भारत में बने बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात किए जा रहे हैं। हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कन्फ्यूजन तो मुझे समझ आता है। लेकिन शरद पवार जैसा अनुभवी नेता जब कुछ वोट के लिए गलत-बयानी करने लगे, तब दुख होता है। लेकिन ये पूरा महाराष्ट्र और पूरी दुनिया जानती है कि आतंक की फैक्ट्री कहां है और जुल्म और शोषण की तस्वीरें कहां से आती हैं।

महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सीमा पार से बहुत कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से (कश्मीर में) नया स्वर्ग बनाना है.... सभी कश्मीरी को गले लगाएं।’’

50 करोड़ मवेशियों के टीकाकरण को विपक्ष द्वारा राजनीतिक कदम बताए जाने पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मवेशी वोट नहीं डालते।’’ राष्ट्रीय मवेशी बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम मवेशियों से मुंहपका और खुरपका बीमारी और ब्रुसेलोसिस को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुटा है। इसी प्रयास के तहत भैंसों, भेड़ों, बकरियों और सुअरों सहित करीब 50 करोड़ मवेशियों का टीकाकरण किया जाना है। 

Web Title: Till yesterday we used to say - Kashmir is ours, now every Indian will say - We have to become the new Kashmir: PM Modi

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे