इस शख्स ने माता-पिता पर किया केस, कहा- मुझे पैदा करने से पहले मुझसे पूछा क्यों नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2019 02:07 PM2019-02-07T14:07:15+5:302019-02-07T15:37:30+5:30

मामला सामने आने के बाद से इसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। यह शख्स एंटी नेटलिज्म विचारधारा का प्रचार करता है। एंटी नेटलिज्म का मतलब है बच्चों की पैदाइश का विरोध करना।

This man wants to sue his parents for giving birth to him without his consent | इस शख्स ने माता-पिता पर किया केस, कहा- मुझे पैदा करने से पहले मुझसे पूछा क्यों नहीं

सैमुअल एंटी नेटलिज्म विचारधारा का प्रचार करता है (Courtesy- The Sun)

Highlightsयह शक्स अपने माता-पिता से बेहद प्यार करता है।फेसबुक पर निहिलानंद नाम से बनाया है पेज।यह शक्स भारतीय बच्चों को सिर्फ ये बताना चाहता है कि बच्चे किसी के कर्जदार नहीं हैं।

दुनियाभर में अजीबो-गरीब मामले सुनने को मिलते हैं। कुछ मामले तो ऐसे होते हैं जिन पर विश्वास करना ही कठिन लगता है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सुर्खियों में आया है। यहां के रहने वाले एक शख्स ने अपने माता-पिता पर केस कर दिया है। इस शख्स ने माता-पिता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे पैदा करने से पहले उससे पूछा क्यों नहीं। 27 वर्षीय राफेल सैमुअल नामक यह शख्स अपने माता-पिता से गुस्सा है कि उन्होंने उसे पैदा करने से पहले पूछना बेहतर क्यों नहीं समझा। यह मामला आपको सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सैमुअल ने सच में ऐसा किया है।

दुनियाभर में हो रही है चर्चा

मामला सामने आने के बाद से इसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। राफेल सैमुअल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि ''मेरी जिंदगी शानदार रही है, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता है कि मैं स्कूल और करियर के झमेले में अपनी जिंदगी क्यों बिताऊं? वह भी तब, जब मैंने इस तरह की जिंदगी की कोई कामना ही नहीं की हो। राफेल का कहना है कि माता-पिता बच्चों को अपनी खुशी के लिए पैदा करते हैं।

राफेल माता-पिता से करता है बेहद प्यार

राफेल सैमुअल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि वह अपने माता-पिता से बेहद प्यार करता है, उनकी बॉन्डिंग भी अच्छी है लेकिन राफेल भारतीय बच्चों को सिर्फ ये बताना चाहते हैं कि बच्चे किसी के कर्जदार नहीं हैं।

फेसबुक पेज का नाम रखा है Nihilanand

सैमुअल एंटी नेटलिज्म विचारधारा का प्रचार करता है। एंटी नेटलिज्म का मतलब है बच्चों की पैदाइश का विरोध करना। इसके लिए इन्होंने फेसबुक पर निहिलानंद (Nihilanand) नाम का पेज बनाया है। इस पेज पर उनके 1400 फॉलोअर्स हैं। एंटी नेटलिज्म एक ऐसी दार्शनिक स्थिति है जो जन्म के लिए एक नाकारात्मक मूल्य को प्रदान करती है। राफेल सैमुअल का मानना है कि इंसान पृथ्वी पर सबसे भयंकर विनाशकारी शक्ति है। इसलिए इंसान को पैदा किया जाना गलत है। राफेल का कहना है कि बच्चे पैदा करने का मतलब है कि किसी इंसान पर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन जिंदगी थोपना है। सैमुअल ने यूट्यूब पर भी अपना अकाउंट बनाया है जहां वे एंटी नेटलिज्म से संबंधित वीडियोज पोस्ट करते हैं।

Web Title: This man wants to sue his parents for giving birth to him without his consent

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे