राकांपा प्रमुख की पुत्री और सांसद सुप्रिया सुले डेंगू से पीड़ित, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 26, 2019 07:22 PM2019-09-26T19:22:31+5:302019-09-26T19:22:31+5:30

राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने कहा, ‘‘ हालांकि मुझे डेंगू है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मैं और मेरी टीम सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि संबंधित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास से संबंधित कार्यों में तेजी आए।’’

Supriya Sule, daughter of NCP chief and MP suffering from dengue, doctor advised her to rest | राकांपा प्रमुख की पुत्री और सांसद सुप्रिया सुले डेंगू से पीड़ित, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी

भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। 

Highlightsसुले ने बारिश संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह डेंगू से पीड़ित हैं और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि हालांकि वह बीमार हैं लेकिन वह और उनकी टीम उनके क्षेत्र में बनी बाढ़ की स्थिति से निपटने और राहत से जुड़े कदम उठाने लिए सरकारी अधिकारियों से बातचीत कर रही है।

राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने कहा, ‘‘ हालांकि मुझे डेंगू है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मैं और मेरी टीम सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि संबंधित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास से संबंधित कार्यों में तेजी आए।’’

सुले ने बारिश संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। 

Web Title: Supriya Sule, daughter of NCP chief and MP suffering from dengue, doctor advised her to rest

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे