महाराष्ट्र: मोदी सरकार में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का दावा- 83.6 लाख परिवारों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

By नितिन अग्रवाल | Published: November 30, 2019 07:58 AM2019-11-30T07:58:52+5:302019-11-30T07:58:52+5:30

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) की स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए पूरी तरह मुफ्त हैं. इसके लिए महाराष्ट्र को 2018-19 में 91.27 करोड़ रु. जारी किए गए.

State Minister Ashwini Kumar Choubey claims 83.6 lakh families get benefit of Ayushman Bharat Yojana in Maharashtra | महाराष्ट्र: मोदी सरकार में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का दावा- 83.6 लाख परिवारों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

महाराष्ट्र: मोदी सरकार में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का दावा- 83.6 लाख परिवारों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

Highlights2019-20 के लिए भी राज्य को 212.18 करोड़ रु. आबंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत महाराष्ट्र को 2018-19 में 266.32 करोड़ रु. आबंटित किए गए.

महाराष्ट्र में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 83.6 लाख परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है. ये सेवाएं योजना के पैनल में शामिल सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों के जरिये दी जा रही हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) की स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए पूरी तरह मुफ्त हैं. इसके लिए महाराष्ट्र को 2018-19 में 91.27 करोड़ रु. जारी किए गए.

2019-20 के लिए भी राज्य को 212.18 करोड़ रु. आबंटित किए गए हैं. एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में एबी-पीएमजेएवाई के तहत लाभार्थी परिवारों की संख्या 83.6 लाख है. इस योजना के तहत महाराष्ट्र को 2018-19 में 266.32 करोड़ रु. आबंटित किए गए.

जबकि 2019-20 के लिए केवल 162.03 करोड़ रु. ही आबंटित किए गए हैं. कांग्रेस के सुरेश धानोरकर के सवाल पर मंत्री ने बताया कि योजना के लिए कुल 19668 अस्पतालों को पैनलबद्ध किया गया है. इनमें 10,574 सरकारी और 9,094 अस्पताल निजी क्षेत्र के हैं.

Web Title: State Minister Ashwini Kumar Choubey claims 83.6 lakh families get benefit of Ayushman Bharat Yojana in Maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे