भूमि अधिग्रहण को लेकर बुलेट ट्रेन के काम में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन तय समय पर पूरा होगा: रेल मंत्री

By भाषा | Published: July 12, 2019 03:19 PM2019-07-12T15:19:29+5:302019-07-12T15:36:56+5:30

Railway Minister Says Bullet train work delayed for land acquisition in palghar maharashtra | भूमि अधिग्रहण को लेकर बुलेट ट्रेन के काम में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन तय समय पर पूरा होगा: रेल मंत्री

भूमि अधिग्रहण को लेकर बुलेट ट्रेन के काम में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन तय समय पर पूरा होगा: रेल मंत्री

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में भूमि अधिग्रहण से जुड़े कुछ मुद्दों की वजह से मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के काम में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन इस परियोजना को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

लोकसभा में गोयल ने कहा कि पालघर में भूमि अधिग्रहण को लेकर कुछ मुद्दे हैं। इसकी वजह से बुलेट ट्रेन के काम में थोड़ा विलंब हुआ है। हम आदिवासी भाइयों से बात कर रहे हैं। उनके मुद्दों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम भाईचारे के साथ भूमि अधिग्रहण करना चाहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बुलेट ट्रेन का परिचालन तय समय पर हो जाएगा। पश्चिम बंगाल में कुछ रेलवे परियोजनाओं का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जमीन मुहैया नहीं कराने के कारण इन परियोजनाओं में देरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि पुराने रेलवे पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनका नियमित ऑडिट कराया जा रहा है। 2019-20 के लिए रेल मंत्रालय के अधीन अनुदान की मांगों पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए गोयल ने कहा कि उनके मंत्रालय ने ‘रेल दृष्टि’ नाम ऐप तैयार किया है जिससे लोग सभी रेलगाड़ियों के आगमन-प्रस्थान के समय और उनकी लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं। तेदेपा के जयदेव गल्ला के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।

English summary :
Railway Minister Piyush Goyal said on Friday that due to some issues related to land acquisition in Palghar in Maharashtra, the work of the Mumbai-Ahmedabad bullet train has been delayed, but the project will be completed on time.


Web Title: Railway Minister Says Bullet train work delayed for land acquisition in palghar maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे