नागपुर: पुलिस ने मुर्गी के जुआ अड्डा पर मारा छापा, पांच मुर्गी तथा रुपए बरामद, जानें पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 27, 2020 04:53 PM2020-02-27T16:53:31+5:302020-02-27T18:02:30+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने लकड़गंज इलाके में एक मुर्गी के जुआ अड्डे पर छापा मारकर तीन लोगों को पकड़ा है. पुलिस को आरोपी रंगे हाथ मिल गए.

Police raid on hen gambling house in Nagpur, five hens and money recovered, know the whole case | नागपुर: पुलिस ने मुर्गी के जुआ अड्डा पर मारा छापा, पांच मुर्गी तथा रुपए बरामद, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र पुलिस ने लकड़गंज इलाके में एक मुर्गी के जुआ अड्डे पर छापा मारा

Highlightsयह कार्रवाई डीसीपी गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में निरीक्षक अशोक मेश्राम ने दल-बल के साथ की है.कई बार नाबालिगों को भी इसकी बाजी लगाते हुए देखा जा सकता है.

नागपुर में अपराध शाखा पुलिस ने लकड़गंज के जूनी मंगलवारी में चल रहे मुर्गी के जुआ अड्डे पर छाप मारकर तीन लोगों को पकड़ा है. इस कार्रवाई से लकड़गंज थाना परिसर में खलबली मच गई है. आरोपी शैलेष हीरालाल करनुके (30) ढीवरपुरा, खुशाल दिलीप बांडेबुचे (23) जूना बगड़गंज तथा एहसान खान कदीर खान (37) बंगाली पंजा हैं.

अड्डे का सूत्रधार शैलेष करनुके है. वह काफी समय से मंगलवारी में यह अड्डा चला रहा था. अपराध शाखा को इसका पता चल गया. उसने बुधवार की दोपहर वहां छापा मारा. पुलिस को आरोपी रंगेहाथ मिल गए. उनसे पांच मुर्गी तथा रुपए बरामद किए गए. शैलेष पेेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. जूनी मंगलवारी में मुर्गी के जुए अड्डे कई स्थानों पर चलाए जा रहे हैं.

इन अड्डों पर रोज काफी भीड़ जुटती है. परंपरागत जुआ होने से सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल होते हैं. कई मर्तबा नाबालिगों को भी इसकी बाजी लगाते हुए देखा जा सकता है. इन अड्डों से आहत होकर लोगों ने कई मर्तबा लकड़गंज पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों ने अपराध शाखा से संपर्क किया.

इसके बाद कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई डीसीपी गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में निरीक्षक अशोक मेश्राम, एपीआई नागोराव इंगले, हवलदार कृपाशंकर शुक्ला, सुधाकर धंदर, देवेंद्र चव्हाण, अजय रोडे, आशिष तथा बबन ने की. चित्र :

English summary :
Police raid on hen gambling house in Nagpur, five hens and money recovered, know the whole case


Web Title: Police raid on hen gambling house in Nagpur, five hens and money recovered, know the whole case

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे