प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ठगे गए 6 लाख किसान, दूसरी किस्त से नाम गायब

By नितिन अग्रवाल | Published: June 29, 2019 07:52 AM2019-06-29T07:52:48+5:302019-06-29T07:55:02+5:30

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि योजना के तहत देशभर में 3.36 करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त दी गई. जबकि दूसरी किस्त के लाभार्थियों की संख्या 2.96 करोड़ रह गई.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 6 lakhs farmer names missing from second installment in maharastra | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ठगे गए 6 लाख किसान, दूसरी किस्त से नाम गायब

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 6 lakhs farmer names missing from second installment in maharastra

Highlightsदेशभर में योजना की दूसरी किस्त पाने वाले किसानों की संख्या 40 लाख घटीछोटे किसानों को हर साल 2000 रुपये तीन किस्तों में दिया जाता है पैसा

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र में पहली किस्त पाने वाले किसानों की संख्या 21.29 लाख थी लेकिन दूसरी किस्त के लाभार्थियों की संख्या घटकर 15.02 लाख रह गई है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि योजना के तहत देशभर में 3.36 करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त दी गई. जबकि दूसरी किस्त के लाभार्थियों की संख्या 2.96 करोड़ रह गई. राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि स्कीम के पात्र लाभार्थियों की पहचान करने और उन्हें लाभ देने के आंकड़े राज्य सरकारों द्वारा पीएम किसान पोर्टल लोड किए जाते हैं.

पहली किस्त में इन राज्यों के किसानों को मिला लाभ

महाराष्ट्र सरकार के हवाले से मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजना की पहली किस्त के लिए सतारा (171913), नासिक (136816), नांदेड़ (134849), औरंगाबाद (126599) और लातूर (114336) के सबसे अधिक किसानों को शामिल किया गया जबकि दूसरी किस्त के लाभार्थियों में सबसे अधिक औरंगाबाद (122593), नांदेड़ (111608), लातूर (101146), नासिक (97894) और बुलढाना (75067) के किसानों को शामिल किया गया.

महाराष्ट्र में किसान सम्मान निधि योजना जिला पहली किस्त दूसरी किस्त लातूर 114336 101146 औरंगाबाद 126599 122593 नंादेड़ 134849 111608 नासिक 136816 97894 सतारा 171913 53031 अखिल महाराष्ट्र 2129138 1502218

Web Title: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 6 lakhs farmer names missing from second installment in maharastra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे