लोगों से पूछा क्या पहले कभी ‘मॉब लिंचिंग’ शब्द को सुना गया था, लेकिन अब इस शब्द को हम अक्सर सुन सकते हैंः पवार

By भाषा | Published: September 14, 2019 08:51 PM2019-09-14T20:51:51+5:302019-09-14T20:51:51+5:30

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव विकास के लिए जरूरी है लेकिन देश के वर्तमान शासक ऐसा नहीं सोचते हैं। राकांपा द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘अगर देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है, तो भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव की भावना अनिवार्य है।’’

People asked if the word 'mob lynching' was heard before, but now we can hear this word often: Pawar | लोगों से पूछा क्या पहले कभी ‘मॉब लिंचिंग’ शब्द को सुना गया था, लेकिन अब इस शब्द को हम अक्सर सुन सकते हैंः पवार

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आम लोग भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं।

Highlightsसमाज के कुछ वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने से पहले राज्य के लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए था।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) के मुद्दे पर शनिवार को कहा कि पहले इस तरह की घटना सुनाई नहीं देती थी लेकिन अब ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं।

पवार ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव विकास के लिए जरूरी है लेकिन देश के वर्तमान शासक ऐसा नहीं सोचते हैं। राकांपा द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘अगर देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है, तो भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव की भावना अनिवार्य है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ समाज के कुछ वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।’’ उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा क्या पहले कभी ‘‘मॉब लिंचिंग’’ शब्द को सुना गया था। ‘‘लेकिन अब इस शब्द को हम अक्सर सुन सकते हैं।’’

राकांपा प्रमुख ने अपने उस विचार को दोहराया कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने से पहले राज्य के लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आम लोग भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं।

पवार ने कहा, ‘‘हम भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान ले गये थे (जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नेतृत्व किया था), जहां टीम को भरपूर प्यार मिला था। लेकिन आज हमारे देश में एक अलग तरह का माहौल बन गया है।’’ 

Web Title: People asked if the word 'mob lynching' was heard before, but now we can hear this word often: Pawar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे