लॉकडाउन से बिगड़ी आर्थिक स्थिति, महिला नहीं दे पाई फ्लैट का किराया, मकान मालिक ने घर से निकालकर जड़ा ताला

By रामदीप मिश्रा | Published: July 30, 2020 12:23 PM2020-07-30T12:23:44+5:302020-07-30T12:23:44+5:30

कविता अय्यर का निवास स्थान वसाई वेस्ट के गोकुल आनंद सोसाइटी में है। मकान मालिक के ताला लगाने को लेकर कविता ने मानिकपुर पुलिस से संपर्क किया लेकिन उसने मदद से इनकार कर दिया। कविता अपने ऑफिस का काम खत्म करने के बाद पिछले तीन दिनों से सड़क पर समय काट रही हैं।

mumbai: Unable to pay rent, a 35-year-old accountant was thrown out of her rented house by landlord | लॉकडाउन से बिगड़ी आर्थिक स्थिति, महिला नहीं दे पाई फ्लैट का किराया, मकान मालिक ने घर से निकालकर जड़ा ताला

किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने महिला को घर से निकाल दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकविता अय्यर इस समय घर का किराया भुगतान करने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया।मकान मालिक अर्जुन कुंभार ने कहा कि अय्यर ने चार महीने से किराया नहीं दिया है।

मुंबईःकोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, उन्हीं में से एक हैं 35 वर्षीय एकाउंटेंट कविता अय्यर। वह इस समय घर का किराया भुगतान करने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया और जिस समय वह अपने ऑफिस गईं उसी समय किराये के घर का ताला तोड़कर मकान मालिक ने अपना ताला जड़ दिया।

कविता अय्यर का निवास स्थान वसाई वेस्ट के गोकुल आनंद सोसाइटी में है। मकान मालिक के ताला लगाने को लेकर कविता ने मानिकपुर पुलिस से संपर्क किया लेकिन उसने मदद से इनकार कर दिया। कविता अपने ऑफिस का काम खत्म करने के बाद पिछले तीन दिनों से सड़क पर समय काट रही हैं। उन्होंने अक्टूबर 2019 में 8,000 रुपये के मासिक किराए पर फ्लैट लिया था। 

मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कविता ने कहा कि लॉकडाउन के कारण मेरा ऑफिस बंद था और वह असहाय हो गई थी। उसने मकान मालिक को सूचित किया था कि वह बाद में पूरी राशि का भुगतान करेगी। जब वह सोमवार को घर पहुंची तो मकान मालिक ने किराए की मांग की। पिछले महीने तक मकान मालिक ने उसकी जमा राशि में से कटौती की थी।

कविता ने बताया कि उसने घर के किराये का भुगतान अगले महीने करने का वादा किया क्योंकि उसका काम फिर से शुरू हो गया है। पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित उसके सभी दस्तावेज घर के अंदर हैं। मकान मालिक ने उसे घर से निकालने से पहले नोटिस भी नहीं दिया।

मकान मालिक ने कहा- लोन चुकाना हो रहा मुश्किल

मकान मालिक अर्जुन कुंभार ने कहा, 'मैंने दरवाजा बंद कर दिया क्योंकि अय्यर ने चार महीने से किराया नहीं दिया है। मुझे फ्लैट खरीदने के लिए जो कर्ज लेना पड़ा, उसे चुकाना है। लॉकडाउन के बीच कर्ज चुकाना मुश्किल हो गया। मैंने अय्यर से कहा है कि एक महीने का किराया भुगतान कर दें और चाबी ले लें लेकिन वह भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए मैं उसे घर में रहने की अनुमति नहीं दे रहा हूं। मैं उसे पूरी जमा राशि वापस करने को तैयार हूं लेकिन मुझे किराए की जरूरत है।'

पुलिस ने कहा, रेंट एग्रीमेंट की करेंगे जांच

इस मामले को लेकर मानिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने कहा, 'हम महिला के बारे में नहीं जानते हैं लेकिन हम उसकी मदद करेंगे। हम उसके रेंट एग्रीमेंट की जांच करेंगे, मालिक से संपर्क करेंगे और उसे घर वापस भेजने में मदद करेंगे।'

Web Title: mumbai: Unable to pay rent, a 35-year-old accountant was thrown out of her rented house by landlord

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे