महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या, मोदी सरकार ने संसद में स्वीकारी बात 

By हरीश गुप्ता | Published: June 29, 2019 08:11 AM2019-06-29T08:11:07+5:302019-06-29T08:15:33+5:30

कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए राज्यों द्वारा तैयार कार्यक्रम को पूरी मजबूती से समर्थन देने के लिए 20 सूत्रीय योजना तैयार की है.

Most farmers suicides in Maharashtra, Modi government has accepted in parliament | महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या, मोदी सरकार ने संसद में स्वीकारी बात 

Most farmers suicides in Maharashtra, Modi government has accepted in parliament

Highlightsसरकार ने उधर, राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2016, 2017, 2018 के आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं हैवर्ष 2015 में 2014 की तुलना में किसान आत्महत्या के मामलों में पूरे देश में ही इजाफा देखने को मिला

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में स्वीकारा है कि किसानों की आत्महत्या के देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही मिले हैं. इसके बाद तेलंगाना और कर्नाटक का क्रम आता है. सरकार ने जानकारी दी कि बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर और गोवा समेत 16 राज्यों में किसान आत्महत्या का एक भी मामला नहीं मिला.

वर्ष 2015 में देश में 8007 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें महाराष्ट्र के 3030 किसान थे. 2014 में महाराष्ट्र में 2568 किसानों ने आत्महत्या की थी. वर्ष 2015 में 2014 की तुलना में किसान आत्महत्या के मामलों में पूरे देश में ही इजाफा देखने को मिला.

2016-18 के बीच सरकार के पास आंकड़ा नहीं

सरकार ने उधर, राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2016, 2017, 2018 के आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं है. कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए राज्यों द्वारा तैयार कार्यक्रम को पूरी मजबूती से समर्थन देने के लिए 20 सूत्रीय योजना तैयार की है.

कृषि को राज्य सरकार का विषय करार देते हुए तोमर ने कहा कि राज्य सरकारें ही विभिन्न योजनाएं बनाती हैं और उनके सफल क्रियान्वयन का जिम्मा भी उन्हीं का होता है. सरकार ने 2016 में अंतर-मंत्रालयीन समिति का गठन कर उससे किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए सिफारिशें मांगी थी.

सिफारिशों के आधार पर इस साल 23 जनवरी को एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया. यह समिति सभी सिफारिशों के क्रियान्वयन पर नजर रखेगी. सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि और लागत में कमी के लिए ई-नाम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ठिंबक सिंचाई, पीएम फसल बीमा, पीएम-किसान, ज्यादा समर्थन मूल्य सहित अनेक सुधारवादी कदम उठाए हैं.

Web Title: Most farmers suicides in Maharashtra, Modi government has accepted in parliament

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे