महाराष्ट्र चुनावः यहां त्रिकोणीय मुकाबला,  47 उम्मीदवार मैदान में, BJP के लिए कठिन राह 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 16, 2019 06:09 AM2019-10-16T06:09:52+5:302019-10-16T06:09:52+5:30

महाराष्ट्र चुनावः गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में विधायक गोपालदास अग्रवाल मैदान में हैं. कांग्रेस से अमर वरहाडे को मैदान में उतारा गया है.  

maharashtra polls: triangular fight in Gondia, Tirora and Amgaon assembly constituency | महाराष्ट्र चुनावः यहां त्रिकोणीय मुकाबला,  47 उम्मीदवार मैदान में, BJP के लिए कठिन राह 

File Photo

Highlightsजिले के गोंदिया, तिरोड़ा एवं आमगांव विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं, वहीं अजरुनी मोरगांव विधानसभा में भाजपा-राकांपा के बीच सीधा मुकाबला होगा.प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को गति दे दी है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 47 उम्मीदवार मैदान में हैं.

जिले के गोंदिया, तिरोड़ा एवं आमगांव विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं, वहीं अजरुनी मोरगांव विधानसभा में भाजपा-राकांपा के बीच सीधा मुकाबला होगा. प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को गति दे दी है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 47 उम्मीदवार मैदान में हैं. अजरुनी मोरगांव विधानसभा सीट को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी तीनों सीटों पर बागियों ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में विधायक गोपालदास अग्रवाल मैदान में हैं. कांग्रेस से अमर वरहाडे को मैदान में उतारा गया है. विनोद अग्रवाल भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. इस कारण गोंदिया में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.

तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से विजय रहांगडाले मैदान में हैं. राकांपा की ओर से पूर्व सांसद डॉ. खुशाल बोपचे के बेटे रविकांत बोपचे को मैदान में उतारा गया है. यहां राकांपा के दिलीप बंसोड ने बगावत कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

आमगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने सहषराम कोरोटे को मैदान में उतारा है. भाजपा की ओर से संजय पुराम को मौका दिया गया है. यहां पूर्व विधायक रामरतन राऊत कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में राऊत कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

अजरुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में बागियों द्वारा मैदान छोड़ दिए जाने से यहां राकांपा के मनोहर चंद्रिकापुरे एवं भाजपा के राजकुमार बडोले के बीच सीधी टक्कर होगी.

Web Title: maharashtra polls: triangular fight in Gondia, Tirora and Amgaon assembly constituency

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे