डबल डेकर पुल से जुड़ेगा इंदोरा चौक, नागरिकों को मिलेगी सुविधा, सड़क मार्ग से घटेगा ट्रैफिक

By वसीम क़ुरैशी | Published: July 31, 2020 01:35 PM2020-07-31T13:35:21+5:302020-07-31T13:35:21+5:30

करीब 6.5 किमी लंबे इस निर्माणाधीन डबलडेकर पुल से इंदोरा चौक को जोड़ने की मांग की जा रही थी. इसके बाद कुछ माह पहले ही इसका प्रस्ताव डिजाइन में शामिल किया गया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुल से कमाल टॉकीज और जरीपटका रोड की ओर रैम्प बनाए जाएंगे.

Maharashtra nagpur Indora Chowk connected double decker bridge citizens convenience traffic reduced by road | डबल डेकर पुल से जुड़ेगा इंदोरा चौक, नागरिकों को मिलेगी सुविधा, सड़क मार्ग से घटेगा ट्रैफिक

डबलडेकर पुल के बन जाने से एलआईसी व ऑटोमोटिव चौक से इन इलाकों के लिए आने वाले वाहनों को नीचे वाले मार्ग से नहीं गुजरना होगा. (file photo)

Highlightsगौरतलब है कि इंदोरा चौक से चारों दिशाओं के अलावा कुछ मोहल्लों की गलियों के रास्ते भी जुड़े हुए हैं. लश्करीबाग और कमाल टॉकीज चौक व जरीपटका जैसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्र होने की वजह से भी यहां बड़े पैमाने पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है.

नागपुरःटोमोटिव चौक से एलआईसी चौक तक निर्माणाधीन डबलडेकर पुल को अब इंदोरा चौक से भी जोड़ा जाएगा. इससे इंदोरा चौक से लगे इलाकों में रहने वाले नागरिकों को कामठी व एलआईसी चौक की ओर आवाजाही में सुविधा होगी.

करीब 6.5 किमी लंबे इस निर्माणाधीन डबलडेकर पुल से इंदोरा चौक को जोड़ने की मांग की जा रही थी. इसके बाद कुछ माह पहले ही इसका प्रस्ताव डिजाइन में शामिल किया गया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुल से कमाल टॉकीज और जरीपटका रोड की ओर रैम्प बनाए जाएंगे.

गौरतलब है कि इंदोरा चौक से चारों दिशाओं के अलावा कुछ मोहल्लों की गलियों के रास्ते भी जुड़े हुए हैं. इस कारण चौराहे पर भारी संख्या में वाहन जुटते हैं. लश्करीबाग और कमाल टॉकीज चौक व जरीपटका जैसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्र होने की वजह से भी यहां बड़े पैमाने पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है.

डबलडेकर पुल के बन जाने से एलआईसी व ऑटोमोटिव चौक से इन इलाकों के लिए आने वाले वाहनों को नीचे वाले मार्ग से नहीं गुजरना होगा. जाने वालों को भी राहत मिलेगी. इसके अलावा सिग्नल पर रुकने की दिक्कत से भी निजात मिल जाएगी.

कोलकाता के लिए 15 अगस्त तक उड़ानों पर पाबंदी

नागपुर सहित देश के 6 शहरों से अब 15 अगस्त तक उड़ानों का संचालन नहीं हो पाएगा. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉटस्पॉट बने 6 शहरों से कोलकाता के लिए फ्लाइटों पर रोक लगा दी गई है.

इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने पर नागपुर से इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता के लिए चंद उड़ानों का ही संचालन किया था. इसके बाद से कोलकाता फ्लाइट नहीं चल रही थीं.

Read in English

Web Title: Maharashtra nagpur Indora Chowk connected double decker bridge citizens convenience traffic reduced by road

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे