कोविड-19ः मास्क नहीं पहनने पर 2,700 से अधिक मुम्बईवासियों पर जुर्माना, कुल 27.48 लाख रुपये वसूले

By भाषा | Published: September 4, 2020 03:00 PM2020-09-04T15:00:56+5:302020-09-04T15:00:56+5:30

वैश्विक महामारी के मद्देनजर केन्द्रीय सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर निकाय ने नौ अप्रैल से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है। अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में नगर निकाय ने नौ अप्रैल से 31 अगस्त के बीच 2,798 लोगों से जुर्माने के तौर पर कुल 27.48 लाख रुपये वसूले हैं।

Maharashtra Mumbai coronavirus not wearing masks, fine Rs 27.48 lakhs | कोविड-19ः मास्क नहीं पहनने पर 2,700 से अधिक मुम्बईवासियों पर जुर्माना, कुल 27.48 लाख रुपये वसूले

मुम्बई में कोरोना वायरस के अभी तक 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 7,761 लोगों की मौत हुई है।

Highlightsबृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले पांच महीने में 2,700 से अधिक मुम्बई वासियों पर जुर्माना लगाया है।नगर निकाय के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने कम से कम 9,954 नागरिकों को कड़ी चेतावनी भी जारी की।नगर निकाय ने मास्क नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1,000 रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है।

मुंबईः कोविड-19 के मद्देनजर बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने के मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले पांच महीने में 2,700 से अधिक मुम्बई वासियों पर जुर्माना लगाया है।

वैश्विक महामारी के मद्देनजर केन्द्रीय सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर निकाय ने नौ अप्रैल से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है। अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में नगर निकाय ने नौ अप्रैल से 31 अगस्त के बीच 2,798 लोगों से जुर्माने के तौर पर कुल 27.48 लाख रुपये वसूले हैं।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने कम से कम 9,954 नागरिकों को कड़ी चेतावनी भी जारी की। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ही मास्क ना पहनने वालों पर कड़ी नजर रख रहा है। नगर निकाय ने मास्क नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1,000 रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। मुम्बई में कोरोना वायरस के अभी तक 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 7,761 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र के मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता सुनील केदार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बृहस्पतिवार शाम में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।’’

केदार, पशु पालन, डेयरी विकास और युवा कल्याण एवं खेल मंत्री हैं। महाराष्ट्र सरकार में संक्रमित होने वाले वह छठे मंत्री हैं। अन्य मंत्री स्वस्थ हो चुके हैं। लोंधे ने कहा कि केदार पूर्वी विदर्भ के सावनेर से विधायक हैं और वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत के लिए पिछले कुछ दिनों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे। 

Web Title: Maharashtra Mumbai coronavirus not wearing masks, fine Rs 27.48 lakhs

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे