कॉल सेंटर गिरोह का पर्दाफाश, आईआरएस अधिकारी बनकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ऐंठते थे पैसे

By भाषा | Published: September 14, 2020 09:16 PM2020-09-14T21:16:27+5:302020-09-14T21:16:27+5:30

अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई ने 29 अगस्त को मलाड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उससे की गई पूछताछ में मर्वे रोड पर स्थित इजमिमा मार्केट की इमारत और सेज प्लाजा से संचालित होने वाले कॉल सेंटर गिरोह का पता चला।

Maharashtra Mumbai Call center gang busted money used made IRS officers and citizens US and Canada | कॉल सेंटर गिरोह का पर्दाफाश, आईआरएस अधिकारी बनकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ऐंठते थे पैसे

अधिकारी ने कहा कि छह आरोपियों को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

Highlightsग्यारहवीं इकाई और सीआईयू के दल ने वहां से संचालित होने वाले पांच कॉल सेंटर पर छापेमारी की और छह लोगों को गिरफ्तार किया।यदि सरकार से लिया गया पैसा नहीं दिया तो दंड भुगतना होगा। विदेश में बसे नागरिकों के नंबर अवैध रूप से प्राप्त किए जाते थे।अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी और सामाजिक दूरी के नियमों के बावजूद 81 पुरुष और 26 महिलाएं कॉल सेंटर पर काम कर रहे थे।

मुंबईः मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक कॉल सेंटर गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें शामिल लोग अपने को भारतीय राजस्व सेवा और आव्रजन अधिकारी बताकर लोगों को बेवकूफ बनाते थे और अमेरिका तथा कनाडा के नागरिकों को वित्तीय मामलों पर कार्रवाई की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते थे।

एक अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई ने 29 अगस्त को मलाड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उससे की गई पूछताछ में मर्वे रोड पर स्थित इजमिमा मार्केट की इमारत और सेज प्लाजा से संचालित होने वाले कॉल सेंटर गिरोह का पता चला।

अधिकारी ने कहा, “ग्यारहवीं इकाई और सीआईयू के दल ने वहां से संचालित होने वाले पांच कॉल सेंटर पर छापेमारी की और छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फैजान बालिम (23), जीशान अंसारी (21), गणेश सिंह राजपूत (27), मोहम्मद शाहबाज कोरिपोड़ी, नितिन राणे (42) और उजैर सय्यद (29) के रूप में की गई है।”

अधिकारी ने कहा, “आरोपी अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को कॉल कर अपनी पहचान आईआरएस या आव्रजन अधिकारी बताते थे और उन्हें आर्थिक दंड, जेल और प्रत्यर्पण की धमकी देते थे। आरोपी कहते थे कि यदि सरकार से लिया गया पैसा नहीं दिया तो दंड भुगतना होगा। विदेश में बसे नागरिकों के नंबर अवैध रूप से प्राप्त किए जाते थे।”

अधिकारी ने कहा कि आरोपी मादक और उत्तेजक दवाएं भी बेचते थे। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी और सामाजिक दूरी के नियमों के बावजूद 81 पुरुष और 26 महिलाएं कॉल सेंटर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि छह आरोपियों को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

Web Title: Maharashtra Mumbai Call center gang busted money used made IRS officers and citizens US and Canada

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे