महाराष्ट्र: रिटायर्ड नेवी अफसर मदन शर्मा ने कहा- 'हां मैं अब BJP-RSS के साथ', राज्यपाल कोश्यारी से की मुलाकात

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2020 02:39 PM2020-09-15T14:39:00+5:302020-09-15T14:40:10+5:30

पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग रखी।

Maharashtra I am with BJP RSS now says Madan Sharma, retired Navy officer after meeting Governor | महाराष्ट्र: रिटायर्ड नेवी अफसर मदन शर्मा ने कहा- 'हां मैं अब BJP-RSS के साथ', राज्यपाल कोश्यारी से की मुलाकात

हां मैं अब BJP-RSS के साथ: सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी मदन शर्मा

Highlightsशिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुझ पर बीजेपी-आरएसएस के साथ होने का आरोप लगाया था, तो हां अब मैं बीजेपी के साथ: मदन शर्मापूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा ने राज्यपाल से भी मुलाकात की, उद्धव ठाकरे पर बरसे, राज्यपाल शासन लगाने की मांग रखी

एक कार्टून शेयर करने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलने वाले पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा ने ऐलान किया कि वे अब बीजेपी और आरएसएस के साथ हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले नौसेना अधिकारी से मारपीट की थी, जिसे लेकर खूब चर्चा हुई थी। 

मदन शर्मा इस घटना के बाद चर्चा में हैं और मंगलवार को वे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मिले। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर इस संबंध में न्याय की मांग की। वहीं, इस मामले में 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बहरहाल, राज्यपाल से मिलकर निकले मदन शर्मा ने कहा उन्होंने पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी है। उन्होंने कहा, 'कमजोर धराएं आरोपियों पर लगाई गई हैं। राज्यपाल ने मुझे आश्वासन दिया है कि पूरे मामले में उचित एक्शन लिया जाएगा। मैंने ये मांग रखी कि उद्धव ठाकरे सरकार को हटाकर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वे केंद्र से बात करेंगे।'


'मैं बीजेपी और आरएसएस के साथ'

मदन शर्मा ने कहा कि उनके ऊपर भाजपा में होने का आरोप लगाकर पीटा गया था। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ऐसी हरकत की। इसलिए वे ऐलान करते हैं कि वे अब बीजेपी के साथ हैं।


इस बीच 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन्हें पिछले हफ्ते जमानत दे दी गई थी। हालांकि, सोमवार रात इन्हें फिर हिरासत में लिया गया और मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई। मुंबई की बोरीवली कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को न्यायित हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

बता दें कि सेवानिवृत्त अधिकारी से मारपीट करने के मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कुछ समय बाद इन्हें जमानत दे दी गई थी। नेवी अफसर रहे मदन शर्मा (62) पर पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुए हमले की एक वीडियो भाजपा के स्थानीय विधायक अतुल भातखलकर ने ट्विटर पर पोस्ट की थी जिसके बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Maharashtra I am with BJP RSS now says Madan Sharma, retired Navy officer after meeting Governor

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे