महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बस से ट्रक की भिड़ंत, 11 की मौत, 20 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2019 07:52 AM2019-08-19T07:52:02+5:302019-08-19T07:52:02+5:30

महाराष्ट्र सड़क हादसा: पिछले महीने महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भी एक कार का एक्सीडेंट हुआ था। जिस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। हादसा ड्राइवर के संतुलन खोने से हुआ था।

Maharashtra Dhule road accident bus collided with a canter truck 10 dead and 20 injured | महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बस से ट्रक की भिड़ंत, 11 की मौत, 20 घायल

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsबताया जा रहा है कि यात्री बस के केबिन में फंस गये थे।घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र में धुले जिले की निमगुल गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई हैं और 20 से अधिक लोग घायल हैं। घटना रविवार (19 अगस्त) देर रात की है। जब बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। 20 घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। हादसा शहादा-औरंगाबाद रोड हुआ है।

बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे। घटना के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि बस और ट्रक की भिड़त कैसे हो गई। पुलिस उन यात्रियों से भी पूछताछ कर रही है, जिनकी हालत सही है। 

बताया जा रहा है कि यात्री बस के केबिन में फंस गये थे। जिस वजह से उनको निकालने में काफी दिक्कत हुईं। 

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर निम्गुल गांव के पास रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। बस औरंगाबाद जा रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक सहित 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घायलों को धुले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Web Title: Maharashtra Dhule road accident bus collided with a canter truck 10 dead and 20 injured

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे