Coronavirus: उद्धव ठाकरे ने कहा- ये जंग जैसे हालात लेकिन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2020 01:20 PM2020-03-25T13:20:56+5:302020-03-25T13:40:16+5:30

Coronavirus: गुड़ी पड़वा के त्योहार के मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी जरूरी चीजें जैसे सब्जियां, चावल और दूसरी रोजमर्रा की चीजें मौजूद हैं और लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray on Coronavirus situation says sufficient stock of essential commodities available | Coronavirus: उद्धव ठाकरे ने कहा- ये जंग जैसे हालात लेकिन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं

कोरोना वायरस से जंग: उद्धव ठाकरे ने की महाराष्ट्र की जनता से बात

Highlightsगुड़ी पड़वा पर उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता से की बातउद्धव ठाकरे ने कहा- अभी जरूरी चीजों की कमी नहीं इसलिए लोग नहीं घबराएं

कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने भरोसा दिलाया है कि लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हैं। 
गुड़ी पड़वा के त्योहार के मौके पर उद्धव ने कहा कि सभी जरूरी सामान जैसे राशन आदि के लिए दुकानें खुली हैं। उद्धव ने साथ ही कहा कि ये परिस्थिति बहुत हद तक युद्ध जैसे हैं क्योंकि हम अपने दुश्मन के बारे में नहीं जानते।


उद्धव ठाकरे ने कहा, 'ये युद्ध जैसे कुछ हालात हैं। मैं इस कोरोना वायरस की तुलना युद्ध से इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हम अपने दुश्मन को नहीं जानते हैं। हम इसे देख नहीं सकते इसलिए हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।'

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उद्यमी अब अस्पताल और मास्क बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं नियोक्ताओं से अपने कामगारों का वेतन न काटने या उनकी सेवाएं न रोकने की अपील करता हूं।' ठाकरे ने कहा, ‘‘बाजारों में न उमड़े। आवश्यक सामान खरीदने अकेले बाजार जाएं और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें।'

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray on Coronavirus situation says sufficient stock of essential commodities available

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे