सीएम देवेंद्र फड़नवीस का शरद पवार पर पलटवार, कहा- बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार कई एनसीपी-कांग्रेसी नेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 28, 2019 03:13 PM2019-07-28T15:13:56+5:302019-07-28T17:26:39+5:30

इससे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने केंद्र सरकार पर ईडी और आयकर विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जिन नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Maharashtra CM on Sharad Pawar's statement Many Congress NCP leaders are ready to join BJP | सीएम देवेंद्र फड़नवीस का शरद पवार पर पलटवार, कहा- बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार कई एनसीपी-कांग्रेसी नेता

Maharashtra CM on Sharad Pawar's statement Many Congress NCP leaders are ready to join BJP

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एनसीपी चीफ शरद पवार के एक आरोप का  पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ लोगों को ही पार्टी में शामिल किया जाएगा। ऐसे नेता बीजेपी में शामिल नहीं होंगे जिनपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या अन्य एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की जा रही हो।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने किसी को पार्टी में आने के लिए आमंत्रित नहीं किया है, वो खुद ही हमसे संपर्क कर रहे हैं। फड़नवीस ने शरद पवार के आरोपों पर यह बयान दिया है।




इससे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने केंद्र सरकार पर ईडी और आयकर विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जिन नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऐसे में उन नेताओं के खिलाफ एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। 

वहीं, देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि हमारी सरकार ने इन पांच सालों में चुनौतियों का सामना करते हुए कई चीनी मीलें लगवाई। हालांकि इसकी लंबी लिस्ट है, लेकिन किसी  को भी बीजेपी में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया। उन्होंने कहा कि पवार साहब को अपनी पार्टी का आत्मविश्लेषण करना चाहिए।   

 

Web Title: Maharashtra CM on Sharad Pawar's statement Many Congress NCP leaders are ready to join BJP

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे