उद्धव कैबिनेट में आदित्य ठाकरे का जलवा, सोशल मीाडिया पर नंबर-1, अजित पवार दे रहे कड़ी टक्कर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 12, 2020 09:40 AM2020-01-12T09:40:50+5:302020-01-12T09:41:13+5:30

रिपोर्ट- संदीप आडनाईक। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स के साथ पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे महा विकास आघाड़ी के मंत्रियों में सबसे आगे हैं.

Maharashtra Cabinet: Aditya Thackeray No. 1 on social media, Ajit Pawar giving tough competition | उद्धव कैबिनेट में आदित्य ठाकरे का जलवा, सोशल मीाडिया पर नंबर-1, अजित पवार दे रहे कड़ी टक्कर

उद्धव कैबिनेट में आदित्य ठाकरे का जलवा, सोशल मीाडिया पर नंबर-1, अजित पवार दे रहे कड़ी टक्कर

Highlightsट्विटर पर सर्वाधिक फॉलोअर्स के साथ शीर्ष 10 मंत्रियों में से आधे यानी पांच मंत्री राकांपा के हैं.वन मंत्री संजय राठोड (शिवसेना) फेसबुक और ट्विटर पर नहीं हैं.

महा विकास आघाड़ी के महज सात मंत्रियों को छोड़कर शेष सभी 36 मंत्री सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स के साथ पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे महा विकास आघाड़ी के मंत्रियों में सबसे आगे हैं. 'दादा' के नाम से पहचाने जाने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार फेसबुक पर पांच लाख 23 हजार और ट्विटर पर पांच लाख 21 हजार फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. फेसबुक पर आदित्य ठाकरे की तुलना में अजित पवार के फॉलोअर्स की संख्या एक चौथाई से थोड़ी ही अधिक है.

ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलोअर्स के साथ शीर्ष 10 मंत्रियों में से आधे यानी पांच मंत्री राकांपा के हैं. शिवसेना के तीन और कांग्रेस के दो मंत्रियों का इसमें समावेश है. वन मंत्री संजय राठोड (शिवसेना) फेसबुक और ट्विटर पर नहीं हैं. राठोड ने चुनावी हलफनामे में सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी वाला कॉलम खाली छोड़ा है. फेसबुक पर एक अपवाद को छोड़ दिया जाए तो सभी 42 मंत्री सक्रिय हैं. फेसबुक पर सरकार के मंत्रिमंडल के आधे यानी करीबन पांच मंत्री राकांपा के हैं. इसके अलावा इनमें शिवसेना के तीन और कांग्रेस और 'प्रहार' के एक-एक मंत्री का समावेश है.

ट्विटर पर टॉप 10 मंत्री

आदित्य ठाकरे : 20 लाख ।

अजित पवार : 5 लाख 21 हजार

धनंजय मुंडे : 3 लाख 55 हजार ।

जितेंद्र आव्हाड़ : 2 लाख 13 हजार

जयंत पाटिल : 1 लाख 73 हजार ।

उद्धव ठाकरे : 1 लाख 57 हजार

अशोक चव्हाण : 1 लाख 48 हजार ।

नवाब मलिक : 1 लाख 20 हजार

एकनाथ शिंदे : 82 हजार ।

बालासाहब थोरात : 64 हजार

फेसबुक पर टॉप 10 मंत्री

अजित पवार : 5 लाख 23 हजार 319

धनंजय मुंडे : 4 लाख 53 हजार 175

बच्चू कड़ू : 4 लाख 38 हजार 438

एकनाथ शिंदे : 3 लाख 35 हजार 070

जितेंद्र आव्हाड़ : 2 लाख 46 हजार 540

जयंत पाटिल : 2 लाख 01 हजार 692

आदित्य ठाकरे : 1 लाख 89 हजार 368

सतेज पाटिल : 1 लाख 68 हजार 855

दिलीप वलसे : 1 लाख 54 हजार 308

उद्धव ठाकरे : 1 लाख 53 हजार 740

Web Title: Maharashtra Cabinet: Aditya Thackeray No. 1 on social media, Ajit Pawar giving tough competition

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे