महाराष्ट्र भाजपाः 48 लोकसभा और 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ‘चुनाव प्रमुखों’ की घोषणा, हर विधानसभा क्षेत्र मे 60,000 लोगों तक पहुंचना, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2023 07:54 PM2023-06-08T19:54:36+5:302023-06-08T20:14:35+5:30

Maharashtra BJP: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये चुनाव प्रमुख चुनाव तैयारी और प्रबंधन का काम करेंगे।

Maharashtra BJP Announcement 'Election Chiefs' 48 Lok Sabha and 288 Assembly Constituencies reaching 60000 people in each Assembly Constituency see list | महाराष्ट्र भाजपाः 48 लोकसभा और 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ‘चुनाव प्रमुखों’ की घोषणा, हर विधानसभा क्षेत्र मे 60,000 लोगों तक पहुंचना, देखें लिस्ट

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Highlightsचुनाव प्रमुख चुनाव तैयारी और प्रबंधन का काम करेंगे।उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 45 से अधिक लोकसभा सीट और 200 से अधिक विधानसभा सीट जीतेंगे।

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने बृहस्पतिवार को राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्र और 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ‘चुनाव प्रमुखों’ की घोषणा की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये चुनाव प्रमुख चुनाव तैयारी और प्रबंधन का काम करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में हम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हम 45 से अधिक लोकसभा सीट और 200 से अधिक विधानसभा सीट जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा कि जिन सीट पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी, वहां भाजपा चुनाव प्रमुख शिवसेना उम्मीदवार की विजय सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

बावनकुले ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य मोदी सरकार के पिछले नौ साल के कामकाज के बारे में लोगों को बताने के लिए ‘मोदी एट द रेट 9’ पहल के तहत अगले एक महीने में हर विधानसभा क्षेत्र मे 60,000 लोगों तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह 10 जून को मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करेंगे और पार्टी राज्य में मोदी की रैली की भी योजना बना रही है।

Web Title: Maharashtra BJP Announcement 'Election Chiefs' 48 Lok Sabha and 288 Assembly Constituencies reaching 60000 people in each Assembly Constituency see list

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे