महाराष्ट्रः इंडिगो में नौकरी दिलाने वालों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुआ युवक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2019 02:05 AM2019-05-13T02:05:31+5:302019-05-13T02:07:21+5:30

अमोल की शिकायत के अनुसार उसने बेहतर नौकरी की चाहत में ऑनलाइन जॉब प्लेसमेंट साइट पर अपना बायोडाटा डाला था. इसके आधार पर 6 मई को उसे कथित श्वेता नामक युवती का फोन आया. उसने दिल्ली की फ्यूचर जॉब सोल्युशन लि. कंपनी से बोलने की जानकारी देते हुए अमोल को नागपुर में ही एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. श्वेता ने उसे तीन कंपनियों के नाम सुझाए.

maharashtra: A young man cheated by thug gang in the name of job in nagpur | महाराष्ट्रः इंडिगो में नौकरी दिलाने वालों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुआ युवक

Demo Pic

नागपुर में विमान कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से ठगी की गई है. प्रतापनगर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है. आरोपी कथित श्वेता और नेहा सिंह हैं. पीडि़त रामकृष्ण नगर, खामला निवासी अमोल शशिकांत हस्तक है. अमोल के पिता मनपा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. अमोल एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर हैं.

अमोल की शिकायत के अनुसार उसने बेहतर नौकरी की चाहत में ऑनलाइन जॉब प्लेसमेंट साइट पर अपना बायोडाटा डाला था. इसके आधार पर 6 मई को उसे कथित श्वेता नामक युवती का फोन आया. उसने दिल्ली की फ्यूचर जॉब सोल्युशन लि. कंपनी से बोलने की जानकारी देते हुए अमोल को नागपुर में ही एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. श्वेता ने उसे तीन कंपनियों के नाम सुझाए.

अमोल ने इंडिगो में नौकरी करने की इच्छा जताई. श्वेता ने ऑप्टीट्यूड टेस्ट पास करने की शर्त बताते हुए अमोल को टेस्ट लिंक भेजी. श्वेता के बताए अनुसार अमोल ने विकास राजपूत नामक व्यक्ति के खाते में 1500 रुपए जमा कर दिए. 7 मई की दोपहर को इंडिगो की एचआर मैनेजर कथित नेहा सिंह ने अमोल का टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया. आधा घंटे तक चले इंटरव्यू के बाद नेहा ने अमोल की श्वेता से बात कराई. श्वेता ने उसे इंटरव्यू में पास होने का झांसा देते हुए दस्तावेजों की जांच के लिए 6800 रुपए जमा करने को कहा.

अमोल ने यह श्वेता के बताए अनुसार राशि ट्रांसफर कर दी. इसके बाद इंटरनेट पर ऑफर लेटर ओपन करने के लिए पासवर्ड बताने के बहाने 15800 रुपए जमा कराए. इसके बाद अमोल को इंडिगो के नागपुर कार्यालय में 45 दिनों का प्रशिक्षण दिए जाने का बताया गया. उसे प्रशिक्षण के लिए 26 हजार 800 रुपए 'ट्रांसफर' करने को कहा गया. प्रशिक्षण खत्म होने के बाद यह राशि लौटाए जाने का झांसा दिया गया.

Web Title: maharashtra: A young man cheated by thug gang in the name of job in nagpur

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे