महाराष्ट्र में बढ़ेंगी MBBS की 2020 से अधिक सीटें, मराठा आरक्षण का भी मिलेगा लाभ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 16, 2019 08:16 AM2019-06-16T08:16:03+5:302019-06-16T08:16:03+5:30

सात नए कॉलेज पुणे और मिरज में पैरामेडिसिन इंस्टीट्यूट स्थापित करने की भी मंजूरी दी गई है. सिंधुदुर्ग, नंदूरबार, बुलढाणा, परभणी, अमरावती, नासिक, सातारा के जिला अस्पतालों को अब चिकित्सकीय कॉलेज का दर्जा देने का भी निर्णय लिया गया है.

Maharashtra: 2020 seats in MBBS, Maratha Reservation will also get increased | महाराष्ट्र में बढ़ेंगी MBBS की 2020 से अधिक सीटें, मराठा आरक्षण का भी मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र में बढ़ेंगी MBBS की 2020 से अधिक सीटें, मराठा आरक्षण का भी मिलेगा लाभ

Highlightsमराठा आरक्षण की 850 सीटें सरकारी जबकि 800 सीटें निजी कॉलेजों को मिलेंगी. लेकिन इस बारे में फैसला सोमवार को होगा.इन 2020 में सेस 1140 सरकारी जबकि 880 निजी कॉलेजों को सीटें मिलेंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आर्थिक रूप से दुर्बल लोगों के लिए इस शैक्षणिक वर्ष से एमबीबीएस की 2020 सीटें मंजूर करने का निर्णय दिल्ली में हुआ. उन्होंने बताया कि भले ही केंद्र सरकार ने मराठा आरक्षण के लिए 1650 सीटें बढ़ाकर देने को मान्यता दे दी है लेकिन इस पर सोमवार को फैसला लिया जाएगा. दो नए आरक्षणों के चलते आम प्रवर्ग के विद्यार्थियों को कम सीटें मिली थीं.

इस वजह से सीटों में बढ़ोत्तरी करने की मांग को लेकर जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन के प्रयासों को इससे सफलता मिली है. इन 2020 में सेस 1140 सरकारी जबकि 880 निजी कॉलेजों को सीटें मिलेंगी. मराठा आरक्षण की 850 सीटें सरकारी जबकि 800 सीटें निजी कॉलेजों को मिलेंगी. लेकिन इस बारे में फैसला सोमवार को होगा.

सात नए कॉलेज पुणे और मिरज में पैरामेडिसिन इंस्टीट्यूट स्थापित करने की भी मंजूरी दी गई है. सिंधुदुर्ग, नंदूरबार, बुलढाणा, परभणी, अमरावती, नासिक, सातारा के जिला अस्पतालों को अब चिकित्सकीय कॉलेज का दर्जा देने का भी निर्णय लिया गया है. जलगांव में कैंसर इंस्टीट्यूट राज्य ने नेशनल कैंसर ग्रीड, वर्च्युअल ट्यूमर बोर्ड व कैंसर फेलोशिप का कार्यक्रम हाथ में लिया है. इसलिए जलगांव में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट शुरू करने की मान्यता केंद्र सरकार ने दी है.

Web Title: Maharashtra: 2020 seats in MBBS, Maratha Reservation will also get increased

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे