लोकसभा चुनावः राजनीतिक दलों का दूसरे चरण में मराठवाड़ा पर फोकस, झोंक रहे हैं पूरी ताकत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 14, 2019 08:12 AM2019-04-14T08:12:06+5:302019-04-14T11:13:00+5:30

अमरावती, सोलापुर और लातूर की सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और उन स्थानों पर शिवसेना और भाजपा का कब्जा है. बीड़ में प्रीतम मुंडे जबकि अमरावती में नवनीत कौर राणा प्रमुख महिला उम्मीदवार हैं. दस में से तीन सीट विदर्भ की, छह सीट मराठवाड़ा की हैं और एक पश्चिम महाराष्ट्र की.

Lok Sabha elections: political parties are Focusing on Marathwada in second phase | लोकसभा चुनावः राजनीतिक दलों का दूसरे चरण में मराठवाड़ा पर फोकस, झोंक रहे हैं पूरी ताकत

लोकसभा चुनावः राजनीतिक दलों का दूसरे चरण में मराठवाड़ा पर फोकस, झोंक रहे हैं पूरी ताकत

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण, वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता एड. प्रकाश आंबेडकर, सांसद प्रीतम मुंडे, सांसद आनंदराव अडसूल आदि दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव का मतदान 18 अप्रैल को होगा. राज्य की 10 सीटों का चुनाव प्रचार फिलहाल चरम पर है.

अमरावती, सोलापुर और लातूर की सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और उन स्थानों पर शिवसेना और भाजपा का कब्जा है. बीड़ में प्रीतम मुंडे जबकि अमरावती में नवनीत कौर राणा प्रमुख महिला उम्मीदवार हैं. दस में से तीन सीट विदर्भ की, छह सीट मराठवाड़ा की हैं और एक पश्चिम महाराष्ट्र की.

पहले चरण में विदर्भ की 10 में से सात सीटों के लिए चुनाव हुए. इसलिए फोकस विदर्भ पर था और अब दूसरे चरण में मराठवाड़ा पर फोकस है. मराठवाड़ा में लोकसभा की कुल आठ सीटें हैं. दूसरे चरण की 10 में से 9 सीटों में फिलहाल भाजपा-शिवसेना के सांसद हैं जबकि नांदेड़ की एक सीट कांग्रेस के पास है. नौ सीटों को बचाए रखने की चुनौती युति के सामने होगी जबकि महाआघाड़ी को अपनी बढ़ी हुई ताकत दिखाने की चुनौती होगी.

युति का विचार करें तो शिवसेना पांच (अमरावती, बुलढाणा, परभणी, उस्मानाबाद, हिंगोली) वहीं, भाजपा पांच (अकोला, नांदेड़, बीड़, लातूर, सोलापुर) सीट पर लड़ रही है. महाआघाड़ी का विचार करें तो कांग्रेस अकोला, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, सोलापुर इन पांच सीट पर लड़ रही है और चार सीटों- बुलढाणा, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद - पर राकांपा मैदान में है.

राकांपा के कोटे की अमरावती सीट पर युवा स्वाभिमान पार्टी की नवनीत कौर राणा चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार वह राकांपा की उम्मीदवार थीं. वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता एड. प्रकाश आंबेडकर दो सीटों - अकोला और सोलापुर- से चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान है.

दोतरफा और त्रिकोणीय मुकाबला दस सीटों में से दो सीट लातूर और नांदेड़ में भाजपा बनाम कांग्रेस का मुकाबला है. अकोला और नांदेड़ में भाजपा, कांग्रेस और बहुजन वंचित आघाड़ी का त्रिकोणीय मुकाबला है. बुलढाणा, परभणी, उस्मानाबाद में शिवसेना की प्रतिद्वंद्वी राकांपा है. बीड़ में भाजपा और राकांपा के बीच टक्कर है.

अमरावती में शिवसेना के खिलाफ महाआघाड़ी की नवनीत राणा कौर (युवा स्वाभिमान) के बीच मुकाबला है. हिंगोली में शिवसेना-कांग्रेस आमने-सामने हैं. दस में कम से कम चार सीटों पर बहुजन वंचित आघाड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की है.

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Second Phase of polling on 18th April for Lok Sabha Chunav 2019, Political parties focusing on Marathwada.


Web Title: Lok Sabha elections: political parties are Focusing on Marathwada in second phase



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.