लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 36 घंटे में बदला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का प्रत्याशी, ऑडियो क्लिप बनी मुसीबत

By भाषा | Published: March 25, 2019 09:14 AM2019-03-25T09:14:57+5:302019-03-25T09:14:57+5:30

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन अन्य नामों को मंजूरी दी है उनमें पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है.

Lok Sabha elections 2019: Congress replaces in 36 hours, Chandrapur seat candidate of Maharashtra | लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 36 घंटे में बदला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का प्रत्याशी, ऑडियो क्लिप बनी मुसीबत

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 36 घंटे में बदला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का प्रत्याशी, ऑडियो क्लिप बनी मुसीबत

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण की वायरल हुई ऑडियो क्लिप से मचा बवाल पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की आज नौवीं सूची जारी की है, जिसमें 10 नाम हैं. इसी सूची में महाराष्ट्र के अकोला से अपने जिला कांग्रेस अध्यक्ष हिदायत पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण की वायरल हुई ऑडियो क्लिप से मचे बवाल के बाद कांग्रेस ने चंद्रपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया.

पार्टी ने पहले विनायक बांगड़े को प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनका टिकट काट कर अब शिवसेना से हाल में कांग्रेस में आए सुरेश धानोकर को टिकट दिया है. कांग्रेस की सूची में महाराष्ट्र से चार, बिहार से तीन तथा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नाम हैं. महाराष्ट्र से अन्य नामों में हिंगोली से सुभाष वानखेड़े और रामटेक (अनुसूचित जाति) सीट से किशोर गजभिये के नाम का ऐलान किया है.

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन अन्य नामों को मंजूरी दी है उनमें पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है. वहीं राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा बिहार की ही किशनगंज सीट से मोहम्मद जावेद, पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से पूर्व महासचिव बी.के. हरिप्रसाद के साथ जम्मू-कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूक मीर शामिल हैं. पार्टी ने अब तक कुल 227 उम्मीदवार उतारे हैं.

Web Title: Lok Sabha elections 2019: Congress replaces in 36 hours, Chandrapur seat candidate of Maharashtra