मुंबई के कई इलाकों में गैस रिसाव की शिकायत, गंध फैलने से मचा हड़कंप, अलर्ट पर बीएमसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2019 07:46 AM2019-09-20T07:46:32+5:302019-09-20T07:46:32+5:30

देर रात राष्ट्रीय रासायनिक उर्वरक के चेंबूर संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना मिली थी। लेकिन जल्द ही एमजीएल ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि अभी तक की जांच में पाइपलाइन में कोई रिसाव नहीं मिला है।

Gas leak reported across Mumbai, BMC Alert, Investigation underway | मुंबई के कई इलाकों में गैस रिसाव की शिकायत, गंध फैलने से मचा हड़कंप, अलर्ट पर बीएमसी

मुंबई के कई इलाकों में गैस रिसाव की शिकायत, गंध फैलने से मचा हड़कंप, अलर्ट पर बीएमसी

Highlightsमुंबई पुलिस के पास पोवई, चेम्बूर, गोरेगांव और मीरा रोड़ से गंध की शिकायतें पहुंची।विले पारले इलाके की राधिका शर्मा ने ट्वीट किया कि पूरा इलाका गैस रिसाव की गंध से भरा हुआ है।

गुरुवार देर रात मुंबई के कई इलाकों में गैस लीक की गंध फैल गई। इससे पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों के लोगों में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस के पास पोवई, चेम्बूर, गोरेगांव और मीरा रोड़ से गंध की शिकायतें पहुंची। लोगों की शिकायत पर बीएमसी सतर्क हो गया है।

देर रात राष्ट्रीय रासायनिक उर्वरक के चेंबूर संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना मिली थी। लेकिन जल्द ही एमजीएल ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि अभी तक की जांच में पाइपलाइन में कोई रिसाव नहीं मिला है। लगातार गंध बढ़ने के बाद बीएमसी ने एहतियातन कई जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात कर दी हैं।

गैस के रिसाव का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। हालांकि एमजीएल ने कहा कि अभी तक की जांच में कोई रिसाव की बात सामने नहीं आई है। लगातार शिकायतें मिलने से आपातकाल टीम कार्य कर रही है।

लोग सोशल मीडिया पर अपने इलाके में गैस लीक होने की बात कह रहे हैं। इससे लोग आशंका से भरे हुए हैं। विले पारले इलाके की राधिका शर्मा ने ट्वीट किया कि पूरा इलाका गैस रिसाव की गंध से भरा हुआ है।

Web Title: Gas leak reported across Mumbai, BMC Alert, Investigation underway

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई