महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार का फैसला, बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को भी मिलेगा कर्जमुक्ति योजना का लाभ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 28, 2020 09:05 AM2020-02-28T09:05:07+5:302020-02-28T09:05:07+5:30

महाराष्ट्रः विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मांग की थी कि बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को भी कर्जमुक्ति योजना का लाभ मिलना चाहिए. मौजूदा कर्जमुक्ति योजना का लाभ सितंबर 2019 तक जिन किसानों के कर्ज बकाया है, उन्हें मिलेगा.

Farmers affected by heavy rainfall will also get benefit of debt scheme in maharashtra | महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार का फैसला, बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को भी मिलेगा कर्जमुक्ति योजना का लाभ

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने उन किसानों को भी कर्जमुक्ति योजना का लाभ देने का निर्णय किया है. पिछले साल बेमौसम बारिश की वजह से ये किसान कर्ज नहीं चुकता कर पाए थे.

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने उन किसानों को भी कर्जमुक्ति योजना का लाभ देने का निर्णय किया है, जिन्होंने पिछले साल रबी के मौसम के लिए फसल कर्ज लिया था. पिछले साल बेमौसम बारिश की वजह से ये किसान कर्ज नहीं चुकता कर पाए थे. अब इन किसानों को भी कर्जमुक्ति योजना का लाभ दिया जाएगा. यह घोषणा उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में की.

प्रश्नोत्तरकाल के दौरान विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मांग की थी कि बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को भी कर्जमुक्ति योजना का लाभ मिलना चाहिए. मौजूदा कर्जमुक्ति योजना का लाभ सितंबर 2019 तक जिन किसानों के कर्ज बकाया है, उन्हें मिलेगा. इसके चलते अक्तूबर महीने में होने वाली बारिश से प्रभावित किसान कर्जमुक्ति से वंचित रहने वाले थे. इस पहलू की ओर फड़नवीस ने ध्यान दिलाया.

फड़नवीस के सुझाव पर जवाब देते हुए पवार ने कहा कि बेमौसम बारिश से प्रभावित होने वाले किसानों को भी राहत दी जाएगी. इस पर सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि विपक्ष के नेता की मांग पर चलताऊ जवाब देने से काम नहीं चलेगा. 'हां या न' में जवाब दीजिए. इस पर पवार ने कहा कि ऐसे किसानों को कर्जमुक्ति योजना का लाभ दिया जाएगा.

पवार ने दावा किया कि तीन महीनों में कर्जमुक्ति योजना का लाभ दिया जाएगा.

Web Title: Farmers affected by heavy rainfall will also get benefit of debt scheme in maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे