उद्धव ठाकरे से मिले कांग्रेस के निष्कासित विधायक सत्तार, शिवसेना में शामिल होने की अटकलें तेज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 27, 2019 08:28 AM2019-06-27T08:28:41+5:302019-06-27T08:28:41+5:30

महाराष्ट्र में सितंबर-अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सत्तार को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने की वजह से निष्कासित कर दिया था.

Ex-Congress MLA Sattar meets Uddhav Thackeray may be join to shiv sena | उद्धव ठाकरे से मिले कांग्रेस के निष्कासित विधायक सत्तार, शिवसेना में शामिल होने की अटकलें तेज

उद्धव ठाकरे से मिले कांग्रेस के निष्कासित विधायक सत्तार, शिवसेना में शामिल होने की अटकलें तेज

 कांग्रेस के निष्कासित विधायक अब्दुल सत्तार ने बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सत्तार के शिवसेना में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. औरंगाबाद जिले में सिलोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्तार ने कहा कि ठाकरे के घर पर हुई उनकी यह 'शिष्टाचार मुलाकात' थी.

शिवसेना में शामिल होने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. मैं अब एक स्वतंत्र नेता हूं और किसी भी पार्टी के नेता से मिलने के लिए मुक्त हूं. उन्होंने कहा कि वह किसी न किसी पार्टी में शामिल होंगे और ऐसा नहीं हुआ तो वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र में सितंबर-अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सत्तार को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने की वजह से निष्कासित कर दिया था. दरअसल, जालना और औरंगाबाद में कांग्रेस ने जिन लोगों को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था उससे सत्तार नाखुश थे और उन्होंने इसके बाद हर्षवर्धन जाधव नाम के निर्दलीय उम्मीदवार को औरंगाबाद से अपना समर्थन दिया था.

Web Title: Ex-Congress MLA Sattar meets Uddhav Thackeray may be join to shiv sena

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे