महाराष्ट्र सरकार अपना पैसा सिर्फ सरकारी बैंकों में रखेगी, डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई ये वजह

By भाषा | Published: March 6, 2020 06:24 PM2020-03-06T18:24:45+5:302020-03-06T18:24:45+5:30

अजित पवार का यह बयान पुलिस विभाग का वेतन खाता निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को स्थानांतरित करने को लेकर पैदा हुए विवाद के मद्देनजर आया है।

Deputy CM Ajit Pawar says Maharashtra government will only keep its money in state-run banks' | महाराष्ट्र सरकार अपना पैसा सिर्फ सरकारी बैंकों में रखेगी, डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई ये वजह

महाराष्ट्र सरकार अपना पैसा सिर्फ सरकारी बैंकों में रखेगी, डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई ये वजह

Highlightsइससे पहले अजित पवार ने राज्य विधानसभा में 2020-21 का बजट पेश किया।अजित पवार राज्य के वित्त मंत्री भी हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार अपना कोष सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रखेगी। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि सरकार का पैसा सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा कराया जाए, निजी क्षेत्र के बैंकों में नहीं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पवार राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने ठाकरे की उपस्थिति में यह बयान दिया।

इससे पहले पवार ने राज्य विधानसभा में 2020-21 का बजट पेश किया। पवार ने राज्य विधानसभा भवन परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और अन्य सचिवों को निर्देश दिया है कि वे सरकार का कोष सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा कराएं, विशेषरूप से केंद्र द्वारा संरक्षित बैंकों में।

पवार का यह बयान पुलिस विभाग का वेतन खाता निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को स्थानांतरित करने को लेकर पैदा हुए विवाद के मद्देनजर आया है। कथित रूप से देवेंद्र फड़नवीस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पुलिस विभाग का वेतन खाता एक्सिस बैंक को स्थानांतरित किया था।

फड़नवीस की पत्नी अमृता एक्सिस बैंक में वरिष्ठ पद पर हैं। बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस विभाग का खाता एक्सिस बैंक को स्थानांतरित करने के मामले में फड़नवीस से जवाब मांगा है। 

Web Title: Deputy CM Ajit Pawar says Maharashtra government will only keep its money in state-run banks'

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे