महाराष्ट्र में इस विधायक के परिवार पर आया कोरोना संकट, MLA और सांसद पत्नी सहित 10 लोग हुए संक्रमित

By भाषा | Published: August 4, 2020 06:10 AM2020-08-04T06:10:16+5:302020-08-04T06:10:16+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण से अब देश के नेता भी नहीं बच पा रहे हैं। इस वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित हैं।

Coronavirus Positive ten members of MLA's family in Maharashtra | महाराष्ट्र में इस विधायक के परिवार पर आया कोरोना संकट, MLA और सांसद पत्नी सहित 10 लोग हुए संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अबतक 15 हजार 842 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरावती:  महाराष्ट्र के अमरावती जिले में विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा के परिवार के दस सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार (3 अगस्त) को यह जानकारी दी। जिला सिविल सर्जन डॉ श्यामसुंदर निकम ने पीटीआई को बताया, ‘‘रवि राणा के पिता को रविवार (2 अगस्त) को संक्रमित पाया गया, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के स्वाब नमूने लिए गए। विधायक की मां, उनके बेटे और एक बेटी, बहन, दामाद और चार अन्य रिश्तेदारों को संक्रमित पाया गया जबकि राणा दंपति को जांच में संक्रमित नहीं पाया गया।’’ 

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,968 नए मामले, 266 लोगों की मौत, जानें अबतक के अपडेट

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि मुम्बई के 43 कोविड-19 रोगियों समेत राज्य में 266 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,842 हो गया है। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,47,018 है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 22,98,723 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य की राजधानी मुंबई में 970 नए मामले सामने आए जिससे इस शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,406 हो गई। वहीं उपगनरीय इलाकों में 2,957 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामले यहां बढ़कर 2,49,111 हो गए।

विभाग के मुताबिक मुंबई में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,493 हो गई है जबकि मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,970 हो गया है। पुणे में सोमवार को 796 और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 731 नये रोगी सामने आये। पुणे में 40 मरीजों और पिंपड़ी-चिंचवाड में 13 मरीजों की मौत हो गयी।

नासिक में अब तक कोविड-19 के 37,679 मामले सामने आये हैं और 1225 मरीजों की मौत हुई है। कोल्हापुर संभाग में इस महामारी के मामले 11835 तक पहुंच गये और 284 मरीजों की जान गयी। महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों के 427 मरीजों का उपचार चल रहा है । अन्य राज्यों के 52 मरीजों ने जान गंवायी है। विभाग ने कहा कि 10,221 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,87,030 तक पहुंच गई। 

Web Title: Coronavirus Positive ten members of MLA's family in Maharashtra

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे