Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के ठीक हाने की दर बढ़कर 78 फीसदी हुई पर मुंबई में गिरावट

By नितिन अग्रवाल | Published: July 27, 2020 07:00 AM2020-07-27T07:00:11+5:302020-07-27T07:00:11+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 78 फीसदी हो गया है। वहीं, मुंबई में नए मामलों में कमी आई है तो साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की दर में भी गिरावट है।

Coronavirus Maharashtra recovery rate increases to 78 percent while decreases im Mumbai | Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के ठीक हाने की दर बढ़कर 78 फीसदी हुई पर मुंबई में गिरावट

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की औसत दर 78 प्रतिशत (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में तेजी से आ रहे हैं कोरोना मामले, पर ठीक होने का प्रतिशत भी बढ़ाठाणे, पुणे, औरंगाबाद और पालघर में ठीक होने की दर बढ़ी, हालांकि मुंबई समेत सोलापुर, जलगांव और कोल्हापुर में गिरावट

महाराष्ट्र में जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि ठीक होने की दर भी बढ़ी है. राज्य में रोजाना संक्रमितों के ठीक होने की औसत दर 78 फीसदी है. ठाणे, पुणे, औरंगाबाद और पालघर में ठीक होने की दर बढ़ी है जबकि सोलापुर, जलगांव और कोल्हापुर में पिछले 15 दिनों में इसमें कमी आई है.

पुणे शहर में 10 जुलाई को नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की दर 19% थी वहीं 25 जुलाई का यह बढ़कर 27% हो गई. इस बीच, 20 जुलाई को यह दर 33% तक पहुंच गई थी. कल यहां 3088 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 841 ठीक हुए. ठाणे में 25 जुलाई को 1662 नए मामले सामने आए, वहीं कुल 2097 संक्रमित स्वस्थ हुए. जबकि 10 जुलाई को स्वस्थ होने वालों की दर 77% थी.

पालघर में संक्रमितों के ठीक होने की दर 103% से बढ़कर 134% हो गई है. वहीं, नासिक में पिछले 15 दिन में नए मामलों के मुकाबले संक्रमितों के ठीक की दर 56% से बढ़कर 92% हो गई है. औरंगाबाद में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 55 से बढ़कर 107% हो गई है. वहीं, रायगढ़ में 15 दिनों में ठीक होने की दर तेजी से बढ़कर 31 से 264% हो गई है.

मुंबई में स्वस्थ होने की दर घटी: मुंबई में संक्रमितों की संख्या के साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ है. हालांकि जिस तेजी नए मामले घट रहें हैं, ठीक होने वालों की संख्या कहीं तेजी से गिरी है. यहां 15 दिनों में ठीक होने की दर 130 से घटकर 57% पर आ गई. सोलापुर, जलगांव और कोल्हापुर में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है] लेकिन ठीक होने वालों की संख्या में उस तेजी से बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

Web Title: Coronavirus Maharashtra recovery rate increases to 78 percent while decreases im Mumbai

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे