Coronavirus Lockdown: 300 मजदूरों को राजस्थान लेकर जा रहे दो कंटेनर ट्रकों को महाराष्ट्र में पकड़ा गया

By भाषा | Published: March 27, 2020 09:27 AM2020-03-27T09:27:00+5:302020-03-27T09:27:00+5:30

कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद घर लौटने के लिए ऐसे खतरनाक तरीके का चुनाव करने को देखकर अधिकारी भी चकित हैं। ये सभी श्रमिक राजस्थान जा रहे थे।

Coronavirus Maharashtra Cops caught 2 Container Trucks, Found 300 Migrant Workers | Coronavirus Lockdown: 300 मजदूरों को राजस्थान लेकर जा रहे दो कंटेनर ट्रकों को महाराष्ट्र में पकड़ा गया

मजदूरों को राजस्थान लेकर जा रहे ट्रकों को पकड़ा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में 300 मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक महाराष्ट्र में पकड़ा गयादो कंटेनरों के अंदर मिले ये दिहाड़ी मजूदर, पांढरकवडा टोल बूथ पर पकड़ा गया ट्रक

महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को दो कंटेनर ट्रकों में ठूंसकर तेलंगाना से राजस्थान ले जाए जा रहे 300 से अधिक प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र में पकड़ा है। दोनों कंटेनर ट्रकों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसमें दैनिक जरूरतों का सामान लदा है।

घर लौटने के लिए ऐसे खतरनाक तरीके का चुनाव करने को देखकर अधिकारी भी चकित हैं। ये सभी श्रमिक राजस्थान जा रहे थे। देशभर में कई जगहों से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि लॉकडाउन (बंदी) की घोषणा होने के बाद प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं।

पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यवतमाल जिले की सीमा पर तेलंगाना की ओर से आ रहे दो कंटेनर ट्रकों को निरीक्षण के लिए रोका। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पांढरकवडा टोल बूथ पर अधिकारियों को कुछ गड़बड़ महसूस हुई, जब ट्रकों के चालक क्या ले जा रहे हैं और कहां जा रहे हैं, इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।' 

उन्होंने कहा, 'दो कंटेनरों के अंदर उन्हें करीब 300 दिहाड़ी मजूदर मिले। उनमें से कुछ लोगों ने कहा कि वह अपने गृह राज्य राजस्थान जाना चाहते थे लेकिन उन्हें परिवहन का कोई अन्य साधन नहीं मिला।' ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन अधिकारी इस बात से परेशान है कि असहाय मजदूरों के साथ कैसे निपटें। अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

Web Title: Coronavirus Maharashtra Cops caught 2 Container Trucks, Found 300 Migrant Workers

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे