महाराष्ट्र में 150 के पार हुई संक्रमित लोगों की संख्या, 6 नए मामले सामने आये 

By धीरज पाल | Published: March 27, 2020 07:23 PM2020-03-27T19:23:06+5:302020-03-27T20:00:01+5:30

coronavirus maharashtra 5 new positive cases in Mumbai rises to 153 Health Department | महाराष्ट्र में 150 के पार हुई संक्रमित लोगों की संख्या, 6 नए मामले सामने आये 

महाराष्ट्र में 150 के पार हुई संक्रमित लोगों की संख्या, 6 नए मामले सामने आये 

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मुंबई में फिर 5 नए मामले सामने आये हैं। मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 150 के पार पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि मुंबई में 5 और वाशी में एक मामला पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे राज्य में कुल मिलाकर संक्रमित लोगों की संख्या 153 हो गई है। 

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी थी कि 12 नए मामले सांगली से आये थे। तब कुल राज्य में 147 लोग संक्रमित थे।


भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है।


कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: coronavirus maharashtra 5 new positive cases in Mumbai rises to 153 Health Department

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे