CM देवेंद्र फड़नवीस ने साधा शरद पवार पर निशाना, कहा-महाराष्ट्र के किसानों की आत्महत्या उनका 'पाप'

By भाषा | Published: October 12, 2019 08:42 PM2019-10-12T20:42:31+5:302019-10-12T20:42:31+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में पानी सिंचाई के लिए सहजता से उपलब्ध है वहां किसानों की आत्महत्या नजर नहीं आती है लेकिन जिन क्षेत्रों में सिंचाई ढंग से नहीं हो पाती है वहीं बड़ी संख्या में ऐसी घटनाओं की प्रवृति सामने आती हैं। 

CM Devendra Fadnavis targets Sharad Pawar, says Maharashtra farmers' suicide is their 'sin' | CM देवेंद्र फड़नवीस ने साधा शरद पवार पर निशाना, कहा-महाराष्ट्र के किसानों की आत्महत्या उनका 'पाप'

CM ने आरोप लगाया, ‘‘किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप है।

HighlightsCM ने शरद पवार और उनकी नीतियों को राज्य में किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को राकांपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और उनकी नीतियों को राज्य में किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने विदर्भ क्षेत्र में अकोला जिले के अकोट तहसील में एक रैली में आरोप लगाया, ‘‘किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप है। यह उन्हीं के शासनकाल मे शुरू हुआ और उसी दौरान उसमें तेजी आयी।’’ पवार पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पवार विदर्भ में अपनी रैलियों में किसानों की आत्महत्या की बात कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब किसानों ने आत्महत्या करना शुरू किया तब महाराष्ट्र में सत्ता में कौन था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने ही विदर्भ क्षेत्र को पानी की आपूर्ति रोकी। आप केंद्र में मंत्री थे और आप पिछले 15 साल (1999-2004) तक महाराष्ट्र में सत्ता में थे। आपके भ्रष्ट तरीकों से ही विदर्भ के किसानों से जुड़ी राशि की हेराफेरी हुई।

आपने ही इस क्षेत्र में सिंचाई धीमी कर दी, किसान आत्महत्या करने के लिए बाध्य हो गये।’’ फड़नवीस ने कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में पानी सिंचाई के लिए सहजता से उपलब्ध है वहां किसानों की आत्महत्या नजर नहीं आती है लेकिन जिन क्षेत्रों में सिंचाई ढंग से नहीं हो पाती है वहीं बड़ी संख्या में ऐसी घटनाओं की प्रवृति सामने आती हैं। 

Web Title: CM Devendra Fadnavis targets Sharad Pawar, says Maharashtra farmers' suicide is their 'sin'

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे