महाराष्ट्र: शिवसेना सासंद खैरे की संपत्ति 540 फीसदी बढ़ी! रावसाहब दानवे की संपत्ति में भी 660 प्रतिशत की वृद्धि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2019 09:34 AM2019-03-20T09:34:18+5:302019-03-20T09:34:18+5:30

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सर्वाधिक सम्पत्ति में वृद्धि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और जालना से सांसद रावसाहब की हुई।

chandrakant Khaire's property grew by 540 per cent while Raasahab Danwei's by 660 percent | महाराष्ट्र: शिवसेना सासंद खैरे की संपत्ति 540 फीसदी बढ़ी! रावसाहब दानवे की संपत्ति में भी 660 प्रतिशत की वृद्धि

चंद्रकांत खैरे (फाइल फोटो)

अमिताभ श्रीवास्तव

महाराष्ट्र के अनेक स्थानों पर बड़े राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का नाम घोषित होना भले ही बाकी है, लेकिन 16वीं लोकसभा में पुनर्निर्वाचित होने वाले सांसदों में राज्य से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहब दानवे और शिवसेना के सांसद चंद्रकांत खैरे अपनी संपत्ति बढ़ाने वालों में सबसे आगे रहे. 

पिछली लोकसभा में कुल 153 सांसद दोबारा निर्वाचित हुए थे, जिनकी संपत्ति बढ़ने का प्रतिशत 142 था. मगर शिवसेना के सांसदों की संपत्ति में वृद्धि औसत पांच प्रतिशत अधिक थी. इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में 14 सांसद पुनर्निर्वाचित हुए थे, जिनमें से भाजपा और शिवसेना के छह-छह सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो थे. 

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सर्वाधिक सम्पत्ति में वृद्धि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और जालना से सांसद रावसाहब की हुई, जिनकी 2009 में संपत्ति दो करोड़ रुपए से बढ़कर 2014 में 18 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. उनके बाद शिवसेना के औरंगाबाद से सांसद चंद्रकांत खैरे की संपत्ति 2009 में एक करोड़ से बढ़कर 2014 में लगभग नौ करोड़ रुपए तक पहुंच गई. 

उनके बाद शिवसेना के ही सांसद अनंत गीते की संपत्ति 2009 की तुलना में 2014 में 420 प्रतिशत हो गई थी. इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में किए गए आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार संपत्ति में सबसे कम इजाफा करने वालों में शिवसेना के ही आनंदराव अड़सूल थे, जिनकी संपत्ति 2009 से 2014 में एक करोड़ से तीन करोड़ हो पाई. 

इसी प्रकार उनके ऊपर भाजपा के मंत्री और चंद्रपुर के सांसद हंसराज अहीर थे, जिनकी संपत्ति 2009 में अस्सी लाख रुपए थी, जो 2014 में चुनाव जीतने के बाद लगभग डेढ़ करोड़ रुपए हो गई.

Web Title: chandrakant Khaire's property grew by 540 per cent while Raasahab Danwei's by 660 percent

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे