567 किसानों की हुई बायोमेट्रिक पड़ताल, केवल अंगूठा लगाया और कर्जमाफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2020 07:55 PM2020-02-26T19:55:52+5:302020-02-26T19:55:52+5:30

अकोला जिले के गोरेगांव एवं देगांव इन दो गांवों के पात्र किसानों की सूचियां प्रकाशित हुई हैं. उसके बाद तुरंत उनका आधार नंबर, बैंक खाता नंबर एवं कर्ज खाते की रकम की बायोमेट्रिक पड़ताल एवं प्रमाणीकरण शुरू किया गया. मंगलवार शाम छह बजे तक 567 किसानों की बायोमेट्रिक पड़ताल एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी.

Biometric investigation of 567 farmers, thumb only and loan waiver | 567 किसानों की हुई बायोमेट्रिक पड़ताल, केवल अंगूठा लगाया और कर्जमाफी

सोमवार को उक्त गांवों के किसानों की सूची घोषित की गई.

Highlightsआधार नंबर जांचकर बायोमेट्रिक अंगूठा लगाया और कर्जमाफ हो गया.महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना 2019 के तहत पहले चरण में अकोला जिले के दो गांवों के किसानों को लाभ मिला.

पहले चरण में कर्जमुक्ति का लाभ पानेवाले किसानों के नामों की सूची सोमवार, 24 फरवरी को पड़ताल के लिए घोषित हुईं हैं.

अकोला जिले के गोरेगांव एवं देगांव इन दो गांवों के पात्र किसानों की सूचियां प्रकाशित हुई हैं. उसके बाद तुरंत उनका आधार नंबर, बैंक खाता नंबर एवं कर्ज खाते की रकम की बायोमेट्रिक पड़ताल एवं प्रमाणीकरण शुरू किया गया. मंगलवार शाम छह बजे तक 567 किसानों की बायोमेट्रिक पड़ताल एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी.

केवल आधार नंबर जांचकर बायोमेट्रिक अंगूठा लगाया और कर्जमाफ हो गया. पहले चरण में ही यह काम पूर्ण हो गया, इन शब्दों में किसानों ने कर्जमुक्ति प्रक्रिया के बारे में संतुष्टि जताई. महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना 2019 के तहत पहले चरण में अकोला जिले के दो गांवों के किसानों को लाभ मिला.

सोमवार को उक्त गांवों के किसानों की सूची घोषित की गई. मंगलवार को दूसरे दिन भी देगांव तथा गोरेगांव के पात्र लाभार्थी अपने आधार नंबर एवं बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए आए थे. इस साधारण प्रक्रिया से कर्जमाफी पर किसानों ने संतुष्टि जताई. ग्राम गोरेगांव की महिला किसान निर्मला रामभाऊ गावंडे ने बताया कि 82 हजार 756 रूपए का मेरा कर्ज माफ हो गया है और इसमें कुछ दिक्कत भी नहीं आई.

केवल अंगूठा स्कैन कराया ओर कर्ज माफ हो गया. बालापुर तहसील के देगांव के रामकृष्ण मनोहर सोनटक्के का 1 लाख 68 हजार 671 रूपए का कर्ज माफ हो गया. उन्होंने राहत की सांस ली. केवल एक मिनट में कर्ज माफ हो गया. आधार नंबर, बायोमेट्रिक अंगूठा स्कैन कराया और तुरंत कर्जमाफी.

इसी तरह गोरेगांव खु. के मधुकर बलिराम वास्कर, तेजराव माणिक भामरे, शेख रशीद शेख हुसैन, नितेश भानुदास ढोरे, गुणवंत श्रीराम ठोंबरे, गजानन शामराव बेलसरे, मनोरमा रमेश दालू आदि किसानों ने उक्त प्रक्रिया के बारे में संतुष्टि जताई, यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.

अब तक 1 लाख 11 हजार 377 कर्ज खाते अपलोड किए गए हैं. 567 खातों का प्रमाणीकरण पूर्ण हो चुका है. प्रशासनिक अभिकरण किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने के लिए प्रयासरत हैं. - डॉ.प्रवीण लोखंड़े, जिला उपनिबंधक अकोला

Web Title: Biometric investigation of 567 farmers, thumb only and loan waiver

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे