Akola-Nanded Rail: अब सामान्य रूप से दौड़ेगी नांदेड़-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक, जानें क्या है समय सारिणी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2023 03:14 PM2023-09-14T15:14:01+5:302023-09-14T15:15:47+5:30

Akola-Nanded Rail: ट्रेन क्रमांक-17665 (नांदेड़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, एक्सप्रेस) सप्ताह में हर सोमवार की रात 9.15 हुजूर साहिब नांदेड़ से प्रस्थान करेगी.

Akola-Nanded Rail Now Nanded-LTT bi-weekly will run normally know what is timetable | Akola-Nanded Rail: अब सामान्य रूप से दौड़ेगी नांदेड़-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक, जानें क्या है समय सारिणी

file photo

Highlightsट्रेन का विशेष का दर्जा हटाए जाने से उसका किराया भी सामान्य हो जाएगा.अक्तूबर महीने से अमल में आने वाली नई समय सारिणी के तहत ट्रेन के क्रमांक से शून्य हटाया दिए जाने की जानकारी है. अगले दिन दोपहर 1 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

Akola-Nanded Rail: नांदेड़ से अकोला होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच दौड़ने वाली द्वि-साप्ताहिक ‘विशेष’ को अब सामान्य रूप से दौड़ाने का निर्णय दक्षिण मध्य रेल प्रशासन ने लिया है. ट्रेन का विशेष का दर्जा हटाए जाने से उसका किराया भी सामान्य हो जाएगा.

आगामी अक्तूबर महीने से अमल में आने वाली नई समय सारिणी के तहत ट्रेन के क्रमांक से शून्य हटाया दिए जाने की जानकारी है. दक्षिण-मध्य रेलवे के नांदेड़ रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने यहां साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन क्रमांक-17665 (नांदेड़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, एक्सप्रेस) सप्ताह में हर सोमवार की रात 9.15 हुजूर साहिब नांदेड़ से प्रस्थान करेगी.

दूसरे दिन दोपहर 2.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन क्रमांक-17667 (नांदेड़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में हर बुधवार को हुजूर साहिब नांदेड़ से रात 9.15 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन क्रमांक-17666 (एलटीटी-हुजूर साहिब नांदेड़, एक्सप्रेस) सप्ताह में हर मंगलवार को एलटीटी से दोपहर 4.40 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुह 8.10 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. इसी तरह क्रमांक-17668 (एलटीटी-हुजूर साहिब नांदेड़, एक्सप्रेस) सप्ताह में हर गुरुवार को दोपहर 4.55 बजे एलटीटी से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.

नांदेड़-एलटीटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज...

हुजूर साहिब नांदेड़ से एलटीटी के बीच दौड़ने वाली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, चालीसगांव, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण जंक्शन में स्टॉपेज दिया गया है.

 

Web Title: Akola-Nanded Rail Now Nanded-LTT bi-weekly will run normally know what is timetable

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे